रेसलमेनिया (WrestleMania) साल का सबसे बड़ा WWE इवेंट होता है। अस्तित्व में आने के बाद से ही WrestleMania वार्षिक त्योहार के रूप में बदल चुका है और WWE यूनिवर्स साल भर इस इवेंट का इंतजार करते हैं। वहीं, WWE सुपरस्टार्स को भी इस शो का इंतजार रहता है क्योंकि WrestleMania के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर परफॉर्म कर पाना उनके लिए काफी बड़ी बात होती है। आपको बता दें, इस साल WrestleMania का आयोजन टैम्पा, फ्लोरिडा के रेमंड जेम्स स्टेडियम में होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: टॉप सुपरस्टार ने वापसी के संकेत दिए, क्या WrestleMania 37 में ब्रॉक लैसनर की होने वाली है वापसी?
यही नहीं, इस शो के जरिए करीब 12 महीनों बाद WWE में लाइव ऑडियंस की वापसी होने जा रही है। इस वजह से भी फैंस WrestleMania 37 के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। फैंस को द अंडरटेकर के WrestleMania स्ट्रीक और WrestleMania 22 में सीएम पंक के केमियो के बारे में बखूबी पता है। हालांकि, शोज ऑफ शोज से जुड़े कुछ ऐसे भी फैक्ट्स है जिनके बारे में फैंस नहीं जानते हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 फैक्ट्स के बारे में बात करने वाले हैं।
5- WWE WrestleMania के इतिहास में केवल एक स्टील केज मैच हुआ है
WrestleMania 2 के मेन इवेंट में हल्क होगन ने किंग कॉन्ग बंडी के खिलाफ स्टील केज में अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड किया था। इस मैच में हल्कमेनिया के सपोर्ट से हल्क होगन, किंग कॉन्ग बंडी को हराकर अपना WWE चैंपियनशिप रिटेन करने में सफल रहे थे।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आई
हालांकि, WrestleMania 2 के बाद से ही इस इवेंट में स्टील केज मैच देखने को नहीं मिले हैं लेकिन हैल इन ए सैल मैचों का जरूर आयोजन जरूर हुआ है। आपको बता दें, शोज ऑफ शोज से जुड़ा यह अनोखा तथ्य बदलने वाला है क्योंकि इस साल WrestleMania में ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेन मैकमैहन स्टील केज मैच में मुकाबला करते हुए नजर आने वाले हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।