WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त WrestleMania 37 को धमाकेदार बनाने के लिए WWE कड़ी मेहनत कर रही है। इस साल WrestleMania के मैच कार्ड में कई मैचों की घोषणा की जा चुकी है और दो दिनों तक आयोजन होने जा रहे इस इवेंट का मैच कार्ड काफी शानदार लग रहा है। इस शो के सबसे बड़े मैचों में से एक बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर के मैच को लेकर एक बड़ी अफवाह सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आई
वहीं, एंड्राडे के WWE से रिलीज को लेकर बैकस्टेज डिटेल्स सामने आ रहे हैं। इसके अलावा भी इस वक्त WWE से जुड़ी कई रोचक अफवाहें सामने आ रही है। आइए ज्यादा देर न करते हुए पिछले कुछ समय में सामने आए अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।
5- एंड्राडे के WWE से रिलीज को लेकर बैकस्टेज डिटेल्स सामने आया
हाल ही में WWE द्वारा रिलीज किये गए सुपरस्टार एंड्राडे ने Lucha Libre Online को दिए इंटरव्यू में अपने रिलीज को लेकर डिटेल्स दिए हैं। पूर्व चैंपियन ने खुलासा किया कि उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद कंपनी से उन्हें रिलीज किया गया था। हालांकि, एंड्राडे ने कहा कि उस वक्त किसी को भी उनके कोरोना संक्रमित होने के बारे में पता नहीं था।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों द फीन्ड के नए लुक की वजह से WWE के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं
एंड्राडे WWE में इस्तेमाल न किये जाने की वजह से कंपनी से नाखुश थे। वह आखिरी बार WWE टेलीविजन पर अक्टूबर 2020 में नजर आए थे। यही नहीं, ड्राफ्ट में भी एंड्राडे को किसी भी ब्रांड में जगह नहीं मिली थी और इस वजह से भी वह गुस्सा थे। यह देखना रोचक होगा कि 90 दिन का नो कम्पीट कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद एंड्राडे किस रेसलिंग कंपनी को ज्वाइन करने का फैसला करते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- WWE WrestleMania 37 में ब्रॉक लैसनर के वापसी का आईडिया
WWE सुुपरस्टार ब्रॉक लैसनर इस साल WrestleMania का हिस्सा नही होने वाले हैं लेकिन फैंस को अभी भी उम्मीद है कि लैसनर इस शो के दौरान वापसी करेंगे। जॉन सीना सीनियर ने हाल ही में बॉस्टन रेसलिंग के डैन मिराडे से बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप मैच के बारे में बात की।
जॉन सीना सीनियर इस मैच में लैश्ले को टाइटल डिफेंड करते हुए देखना चाहते हैं। यही नहीं, उनका मानना है कि इस मैच में ब्रॉक लैसनर को स्पेशल गेस्ट रेफरी होना चाहिए या फिर लैसनर को इस मैच में दखल देना चाहिए। हालांकि, इस चीज की संभावना काफी कम है कि लेकिन ऐसा करके WWE चैंपियनशिप मैच को और भी रोमांचक बनाया जा सकता है।
3- एलिस्टर ब्लैक ने WWE में वापसी के संकेत दिए
एलिस्टर ब्लैक ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए एक रहस्यमयी संदेश देते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है। आपको बता दें, ब्लैक लंबे समय से WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि वह वापसी करने को पूरी तरह तैयार हैं।
ब्लैक को शायद इंजरी हो गई थी और यही WWE टेलीविजन से उनके दूर रहने की वजह है। ब्लैक ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्हें काफी कहानियां सुनानी है और शायद यह उनके वापसी का संकेत है। हालांकि, देखना रोचक होगा कि उन्हें WWE में पुश मिलता है या फिर उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा।
2- WrestleMania 37 के बाद दो टॉप WWE सुपरस्टार्स रिटायर हो जाएंगे?
पॉल हेमन ने हाल ही में टॉकिंग स्मैक पर बात करते हुए कहा कि WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस WrestleMania 37 में ऐज और ब्रायन को रिटायर कर देंगे। आपको बता दें, रेंस WrestleMania के दूसरे दिन ऐज और डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं।
ऐज और ब्रायन दोनों ही सुपरस्टार्स ने रिटायमेंट से वापसी की है। वहीं, हेमन का मानना है कि रोमन रेंस एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स को रिटायर करने की क्षमता रखते हैं। यह देखना रोचक होगा कि WrestleMania में होने जा रहे मैच में ट्राइबल चीफ, ऐज और डेनियल ब्रायन को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर पाते हैं या नहीं।
1- स्टोन कोल्ड ने दो WWE सुपरस्टार्स के भविष्य में महान बनने की भविष्यवाणी की
पूर्व WWE चैंपियन स्टोन कोल्ड ने हाल ही में Bleacher report को इंटरव्यू दिया और इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दो ऐसे सुपरस्टार्स का नाम लिया जो कि भविष्य में महान सुपरस्टार्स की श्रेणी में शामिल हो सकते हैं। ये दोनों ही सुपरस्टार्स इस साल WrestleMania में विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं।
ये दोनों सुपरस्टार्स बियांका ब्लेयर और रिया रिप्ली हैं और स्टोन कोल्ड का मानना है कि इन्हें अभी काफी सीखने की जरूरत है लेकिन भविष्य में ये दोनों महान सुपरस्टार्स बन सकती हैं। इस साल WrestleMania में बियांका, SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स जबकि रिया रिप्ली, Raw विमेंस चैंपियन असुका का सामना करने जा रही है।