WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त WrestleMania 37 को धमाकेदार बनाने के लिए WWE कड़ी मेहनत कर रही है। इस साल WrestleMania के मैच कार्ड में कई मैचों की घोषणा की जा चुकी है और दो दिनों तक आयोजन होने जा रहे इस इवेंट का मैच कार्ड काफी शानदार लग रहा है। इस शो के सबसे बड़े मैचों में से एक बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर के मैच को लेकर एक बड़ी अफवाह सामने आ रही है।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईवहीं, एंड्राडे के WWE से रिलीज को लेकर बैकस्टेज डिटेल्स सामने आ रहे हैं। इसके अलावा भी इस वक्त WWE से जुड़ी कई रोचक अफवाहें सामने आ रही है। आइए ज्यादा देर न करते हुए पिछले कुछ समय में सामने आए अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- एंड्राडे के WWE से रिलीज को लेकर बैकस्टेज डिटेल्स सामने आया View this post on Instagram A post shared by Andrade El Idolo (@andradealmas)हाल ही में WWE द्वारा रिलीज किये गए सुपरस्टार एंड्राडे ने Lucha Libre Online को दिए इंटरव्यू में अपने रिलीज को लेकर डिटेल्स दिए हैं। पूर्व चैंपियन ने खुलासा किया कि उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद कंपनी से उन्हें रिलीज किया गया था। हालांकि, एंड्राडे ने कहा कि उस वक्त किसी को भी उनके कोरोना संक्रमित होने के बारे में पता नहीं था।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों द फीन्ड के नए लुक की वजह से WWE के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं View this post on Instagram A post shared by Andrade El Idolo (@andradealmas)एंड्राडे WWE में इस्तेमाल न किये जाने की वजह से कंपनी से नाखुश थे। वह आखिरी बार WWE टेलीविजन पर अक्टूबर 2020 में नजर आए थे। यही नहीं, ड्राफ्ट में भी एंड्राडे को किसी भी ब्रांड में जगह नहीं मिली थी और इस वजह से भी वह गुस्सा थे। यह देखना रोचक होगा कि 90 दिन का नो कम्पीट कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद एंड्राडे किस रेसलिंग कंपनी को ज्वाइन करने का फैसला करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।