रॉ (Raw) में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के हर्ट बिजनेस तोड़ने से लेकर शो के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) पर हमला करने तक इस हफ्ते के रेड ब्रांड के शो के दौरान कुछ रोमांचक पल देखने को मिले थे। हालांकि, इस हफ्ते Raw का एपिसोड उतना खास नहीं था और अकसर ही Raw को साधारण एपिसोड की वजह से आलोचना झेलनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों द फीन्ड के नए लुक की वजह से WWE के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं
रोड टू WrestleMania के दौरान WWE को यह गलती करने से बचना चाहिए और आने वाले समय में कंपनी को बेहतरीन शो बुक करने की कोशिश करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से निकलकर सामने आई है।
5- WWE Raw में असुका vs रिया रिप्ली के स्टोरीलाइन ने रोचक मोड़ लिया
इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान असुका और रिया रिप्ली के बीच WrestleMania 37 में होने जा रहे Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिला। जब इन दोनों सुपरस्टार्स ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया तो वर्तमान विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स & शायना बैजलर ने सैगमेंट में खलल डाला। वर्तमान Raw विमेंस चैंपियनशिप फ्यूड से तंग आकर नाया & बैजलर ने अगले हफ्ते Raw में रिया रिप्ली और असुका को टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर दिया।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो हर्ट बिजनेस में शैल्टन बेंजामिन & सेड्रिक एलेक्जेंडर की जगह ले सकते हैं
रिया रिप्ली ने बिना असुका से कोई सलाह लिए इस मैच के लिए हामी भर दी। अब जबकि, WrestleMania के पहले Raw का एक ही एपिसोड बचा हुआ है तो क्या दो WrestleMania प्रतिदंद्वियों असुका & रिया रिप्ली को टैग टीम मैच में बुक करना जरूरी था। यह बात तो पक्की है कि अगले हफ्ते टैग टीम मैच के दौरान एक टीम में रहने के बावजूद भी असुका और रिया रिप्ली के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिलने वाला है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।