इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) के एपिसोड की शुरूआत हालिया समय के सबसे बेहतरीन फैक्शंस में से एक हर्ट बिजनेस के टूटने के साथ हुई लेकिन क्या हर्ट बिजनेस का सचमुच अस्तित्व समाप्त हो चुका है। आपको बता दें, हर्ट बिजनेस के खत्म होने की घोषणा करते हुए बॉबी लैश्ले ने सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन पर हमला कर दिया था। हालांकि, लैश्ले ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि वह अपनी टीम में नए सुपरस्टार्स को शामिल नहीं करेंगे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania को सबसे ज्यादा बार मेन इवेंट कियासंभव है कि लैश्ले ने सेड्रिक & शैल्टन को अपने टीम से शायद इसलिए निकाला है क्योंकि वह नए सुपरस्टार्स के साथ हर्ट बिजनेस को एक बार फिर से तैयार करना चाहते हैं। यही नहीं, इस वक्त WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो कि लैश्ले के फैक्शन में बिल्कुल फिट बैठेंगे। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो शैल्टन बेंजामिन & सेड्रिक एलेक्जेंडर की जगह हर्ट बिजनेस को ज्वाइन कर सकते हैं।5- WWE Raw सुपरस्टार सेड्रिक एलेक्जेंडरA big-time opportunity for @KingRicochet.He battles @DMcIntyreWWE RIGHT NOW on #WWERaw! pic.twitter.com/TwsH1GPlnU— WWE (@WWE) March 30, 2021MVP ने हर्ट बिजनेस का फैक्शन का निर्माण करके बॉबी लैश्ले को मेन इवेंट स्टार और सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन का करियर सुधारने में मदद की थी। संभव है कि MVP रिकोशे को फैक्शन का हिस्सा बनाकर उनके करियर को संवारने में मदद कर सकते हैं। रिकोशे को कई बार हर्ट बिजनेस ज्वाइन करने का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने MVP की बात नहीं मानी थी।ये भी पढ़ें: 5 WWE फ्यूड्स जिनमें WrestleMania 37 से पहले सुधार की जरूरत हैहालांकि, रिकोशे इस हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हार गए लेकिन वह इस फैक्शन के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। वहीं, इस ग्रुप से जुड़ने की वजह से रिकोशे को भी सेड्रिक एलेक्जेंडर जैसा फायदा मिल सकता है। यही नहीं, इस फैक्शन का हिस्सा रहते हुए रिकोशे खुद को नए कैरेक्टर में ढालकर फैंस के बीच में लोकप्रिय हो सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।