WWE के साल के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) का वक्त करीब आ चुका है और WrestleMania 37 का मैच कार्ड धीरे-धीरे सामने आने लगा है। आपको बता दें, WWE के दोनों ब्रांड्स रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में हर हफ्ते शोज ऑफ शोज में होने वाले मैचों की घोषणा शुरू हो रही है। यही नहीं, आने वाले हफ्तों में इस पीपीवी के बिल्ड-अप के दौरान कुछ ऐसे मैचों की भी घोषणा हो सकती है जिसकी अफवाहें काफी समय से सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: 5 शानदार तरीके जिनसे बैकी लिंच की WWE में वापसी हो सकती है
WrestleMania 37 में कुछ ही हफ्ते रह गए हैं लेकिन अभी भी कई ऐसे स्टोरीलाइंस और मैच हैं जिनपर काम करना अभी बाकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 WrestleMania फ्यूड्स का जिक्र करने वाले हैं जिनपर कंपनी को अभी और काम करने की जरूरत है।
5- बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप)
बॉबी लैश्ले WWE चैंपियन बनना डिजर्व करते थे और उन्होंने Raw के एक एपिसोड के दौरान द मिज को हराकर इस टाइटल पर कब्जा किया था। इस बात की संभावना थी कि WrestleMania 37 में बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर का मैच बुक किया जाएगा। हालांकि, मैकइंटायर को इस मैच में शामिल होने के लिए कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी और Raw के दौरान इस मैच को ऐसे ही कंफर्म कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में मैच जीतने से इनकार कर दिया था
वहीं, बॉबी लैश्ले जो कि पिछले कुछ समय में एक डोमिनेंट सुपरस्टार बनकर उभरे हैं और उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी आसानी से मात दी थी। हालांकि, उन्होंने जब से मैकइंटायर पर हमला करने के लिए लॉकर रूम को ऑफर दिया है, ऐसा लग रहा है कि जैसे लैश्ले, मैकइंटायर से डर रहे हो। उनका इस तरह बर्ताव उनके द अलमाइटी गिमिक के साथ मेल नहीं खाता है और WrestleMania 37 में होने जा रहे बड़े मैच से लैश्ले द्वारा मैकइंटायर को डोमिनेंट करने की जरूरत है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- बिग ई vs अपोलो क्रूज (WWE आईसी चैंपियनशिप)
आईसी चैंपियन बिग ई जनवरी 2021 से ही WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज के साथ फ्यूड मे हैं और इस दौरान बिग ई तीन मौकों पर क्रूज को टाइटल मैच में मात दे चुके हैं। हालांकि, अभी भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड जारी है और जल्द ही, इन दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania में मैच की घोषणा हो सकती है।
इसी के साथ यह सवाल खड़ा हो जाता है कि लगातार हार के बाद भी क्रूज को बिग ई के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में मौका देना चाहिए, शायद नहीं। क्रूज अब अपना टाइटल जीतने का मौका खो चुके हैं और उनके जगह किसी और सुपरस्टार को मौका मिलना चाहिए।
3- बैड बनी vs द मिज (WWE WrestleMania 37)
Royal Rumble पीपीवी में परफॉर्म करने के बाद से ही रैपर बैड बनी WWE का अहम हिस्सा बन चुके हैं। यही नहीं, हफ्तों तक द मिज के साथ फ्यूड में रहने के बाद बैड बनी का WrestleMania 37 के लिए मैच बुक किया जा चुका है।
कंपनी ने अभी तक इस स्टोरीलाइन को अच्छे से बिल्ड किया है और इस मैच में बैड बनी द्वारा द मिज को हराना चाहिए। इस तरह फैंस को यह देखने को मिलेगा कि किस तरह मिज WWE चैंपियन बनकर अर्श पर पहुंचने के बाद बैड बनी जैसे बाहरी शख्स से हारकर वापस फर्श पर आ गए।
2- ब्रॉन स्ट्रोमैन vs शेन मैकमैहन (WWE WrestleMania 37)
WWE Raw में शेन मैकमैहन और ब्रॉन स्ट्रोमैन का स्टोरीलाइन अजीब मोड़ ले चुका है और इस स्टोरीलाइन के दौरान शेन कई मौकों पर ब्रॉन का मजाक उड़ा चुके हैं। यही नहीं, Fastlane 2021 में स्ट्रोमैन का सामना करने से बचने के लिए शेन चोटिल होने का भी नाटक कर चुके हैं।
यह बात तो पक्की है कि WrestleMania 37 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मनोरंजक मैच देखने को मिलने वाला है। हालांकि, इस चीज का कोई मतलब नहीं होगा अगर कंपनी इस स्टोरीलाइन को सही तरह बिल्ड नहीं करती और इस स्टोरीलाइन को नए सिरे से बिल्ड करने की जरूरत है।
1- साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर (WWE WrestleMania 37)
बियांका ब्लेयर ने 2020 Royal Rumble मैच जीतने के बाद SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स को WrestleMania 37 में मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। हालांकि, ये दोनों सुपरस्टार्स काफी समय से टैग टीम के रूप में कम्पीट कर रही है और नाया जैक्स, शायना बैजलर & रेजिनेल्ड भी इस स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं।
हालांकिं, WWE Fastlane 2021 में साशा & बियांका विमेंस टैग टीम टाइटल जीतने से चूक गई थी और अब कंपनी का सारा फोकस साशा vs बियांका के स्टोरीलाइन को बिल्ड करने पर होना चाहिए। यही नहीं, अब नाया जैक्स & शायना बैजलर को इस स्टोरीलाइन से दूर ही रखना चाहिए।