रेसलमेनिया (WrestleMania) को WWE का सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है और इस सबसे बड़े इवेंट का हिस्सा बनना हर एक सुपरस्टार का सपना होता है। वहीं, अगर कोई सुपरस्टार इस सबसे बड़े इवेंट में जीत दर्ज कर लेता है तो WWE इतिहास में उस सुपरस्टार का नाम दर्ज हो जाता है। यही कारण है कि अधिकतर सुपरस्टार शोज ऑफ शोज में किसी भी हाल में जीत दर्ज करना चाहते हैं।ये भी पढ़ें: 5 स्टिपुलेशन जो WWE WrestleMania 37 में आईसी चैंपियनशिप मैच में जोड़े जा सकते हैंहालांकि, WWE में कुछ ऐसे भी सुपरस्टार हुए हैं जिन्होंने किसी-न-किसी वजह से WrestleMania में अपना मैच जीतने से इनकार कर दिया था। यह हैरानी की बात जरूर है लेकिन इन सुपरस्टार्स ने काफी सोच-समझकर यह कदम उठाने का फैसला किया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने WrestleMania में अपने मैच जीतने से इनकार कर दिया था।5- WWE सुपरस्टार ऐज (WrestleMania 24)The Rated-R Superstar made QUITE the entrance at #WrestleMania 24. pic.twitter.com/e3LVMQ826L— WWE (@WWE) April 1, 2019ऐज WrestleMania 24 में द अंडरटेकर के खिलाफ मैच में अपना WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करने जा रहे थे। इस मैच में ऐज द्वारा डैडमैन को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने का प्लान था। हालांकि, इस मैच में ऐज के जीत का मतलब यह था कि टेकर की WrestleMania स्ट्रीक टूट जाती। ऐज ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने इस मैच में फिनोम को हराने से इनकार कर दिया था।ये भी पढ़ें: 3 कारणों क्यों जॉन सीना के बजाए WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन को रिक फ्लेयर के 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहिएपूर्व WWE सुपरस्टार और डैडमैन की पत्नी मिशेल मैक्कूल ने न्यूयार्क पोस्ट से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की थी। ऐज ने द अंडरटेकर को हराने से मना करके अच्छा फैसला लिया था क्योंकि उनके द्वारा फिनोम को हराने पर स्ट्रीक 15 जीत पर ही समाप्त हो जाती। वहीं, ऐज, ब्रॉक लैसनर द्वारा डैडमैन की स्ट्रीक टूटते हुए देखकर खुश नहीं थे और डैडमैन की ही तरह ऐज, रोमन रेंस के हाथों यह स्ट्रीक टूटते हुए देखना चाहते थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।