पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना (John Cena) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) दो ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें अपने करियर के दौरान WWE में काफी सफलता मिली है। हालांकि, वर्तमान समय में सीना एक पार्ट टाइम सुपरस्टार बन चुके हैं और वह आखिरी बार WWE में WrestleMania 36 में लड़ते हुए नजर आए थे। वहीं, रैंडी ऑर्टन अभी भी फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में परफॉर्म कर रहे हैं और वह वर्तमान समय में सीना के आखिरी प्रतिदंद्वी द फीन्ड के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो बॉबी लैश्ले का ओपन चैलेंज स्वीकार करते हुए ड्रू मैकइंटायर को अपना शिकार बना सकते हैं
आपको बता दें, कुछ समय पहले तक रिक फ्लेयर के नाम WWE में 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड था लेकिन सीना इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि सीना आने वाले समय में फ्लेयर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। हालांकि, रैंडी ऑर्टन भी 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के साथ फ्लेयर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से ज्यादा दूर नहीं है। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों जॉन सीना के बजाए रैंडी ऑर्टन को रिक फ्लेयर के 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहिए।
3- जॉन सीना के विपरीत रैंडी ऑर्टन एक फुल टाइम WWE सुपरस्टार हैं
जैसा कि हमने बताया कि जॉन सीना हॉलीवुड में करियर बनाने के लिए एक पार्ट टाइम सुपरस्टार बन चुके हैं। वहीं, रैंडी ऑर्टन वर्तमान समय में भी एक फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में WWE को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आपको बता दें, ऑर्टन 40 साल की उम्र होने के बावजूद भी काफी फिट है और वह आने वाले कुछ सालों तक फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में काम करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स: दो पूर्व दोस्तों के बीच खतरनाक मैच का ऐलान, मौजूदा चैंपियन की हुई बुरी तरह पिटाई
यही कारण है कि सीना के बजाए ऑर्टन, रिक फ्लेयर के 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ना डिजर्व करते हैं। वैसे भी, ऑर्टन उन कुछ चुनिंदा बड़े स्टार्स में से थे जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भी WWE शोज को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और इस वजह से वह रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ने के हकदार हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।