इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) के एपिसोड के दौरान चीजों ने रोचक मोड़ लिया। आपको बता दें, रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) हैंडीकैप मैच में सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन को हराने में कामयाब रहे। इस चीज ने वर्तमान WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के लिए टेंशन पैदा कर दी हैै। इसके बाद लैश्ले ने लॉकर रूम में जाकर ऐलान कर दिया कि जो भी रेसलमेनिया (WrestleMania) से पहले ड्रू मैकइंटायर को अपना शिकार बनाएगा, उस सुपरस्टार को उनके खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच में लड़ने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स: दो पूर्व दोस्तों के बीच खतरनाक मैच का ऐलान, मौजूदा चैंपियन की हुई बुरी तरह पिटाई
यह कहना गलत नहीं होगा कि लैश्ले का यह ऑफर काफी रोचक है और सुपरस्टार्स उनके इस ऑफर पर जरूर गौर करेंगे। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार लैश्ले का यह ऑफर स्वीकार करता है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि लैश्ले का ऑफर स्वीकार करते हुए मैकइंटायर पर हमला कर सकते हैं।
5- WWE सुपरस्टार शेमस
शेमस पिछले कुछ समय में WWE Raw के टॉप परफॉर्मर बनकर उभरे हैं और इस दौरान वह बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ कई खतरनाक मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, शेमस कुछ समय पहले तक WWE चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन मैकइंटायर के टाइटल हारने के बाद चीजें बदल चुकी है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कभी वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीत पाए
भले ही, मैकइंटायर इस हफ्ते के शो के दौरान शेमस को बचाने आए थे लेकिन शेमस, लैश्ले और मैकइंटायर को मिल रहे लाइमलाइट से खुश नही हैं। शेमस का मानना है कि WrestleMania में होने जा रहे लैश्ले vs मैकइंटायर के मैच को बिल्ड करने में उनका हाथ है। यही कारण शेमस एक बार फिर WWE चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने के लिए लैश्ले का ऑफर स्वीकार करते हुए मैकइंटायर पर हमला कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।