2 रियल लाइफ Bloodline मेंबर्स जिन्हें WWE को साइन करना चाहिए और 2 जिनसे दूर रहना चाहिए

WWE में सबसे बड़ी स्टोरी द ब्लडलाइन की है (Photo: WWE.com)
WWE में सबसे बड़ी स्टोरी द ब्लडलाइन की है (Photo: WWE.com)

Real life Bloodline members sign and stay away WWE: WWE में इस समय द ब्लडलाइन (The Bloodline) सबसे बड़ा ग्रुप और इसकी ही स्टोरी सबसे ज्यादा अच्छी है। इसके दो हिस्से हैं, एक जिसमें असली ट्राइबल चीफ रोमन रेंस (Roman Reigns), जे उसो और जिमी उसो हैं, जबकि दूसरे में सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, टामा टोंगा और टांगा लोआ हैं। इस समय ऐसे कई रियल लाइफ मेंबर्स हैं, जिनके आने से कंपनी को फायदा होगा, जबकि कई ऐसे भी हैं, जिन्हें लाने का प्लान कंपनी को छोड़ देना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 2 रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें WWE को साइन करना चाहिए और 2 जिनसे दूर रहना चाहिए।

#2 दूर रहना चाहिए: पूर्व WWE सुपरस्टार मानू की उम्र ज्यादा हो गई है

आफा अनोआई जूनियर जिन्हें मानू भी कहा जाता है वह इस समय 40 साल के हैं। वह न्यू इंग्लैंड और यूनाइटेड स्टेट्स के पूर्वी हिस्से में रेसलिंग करते हैं। वह 2006 से 2009 तक WWE में ही काम करते थे और लिगेसी नाम के ग्रुप में कुछ समय तक थे, जिसको रैंडी ऑर्टन लीड करते थे। उन्हें अपने मौके सही समय पर नहीं मिले।

इस उम्र में उनपर इन्वेस्ट करना सही नहीं होगा। अगर इस स्टोरीलाइन में ऐसा कोई पल आए, जहां मानू को आना ही पड़े तो WWE उन्हें हर अपीयरेंस के लिए पेमेंट कर सकती है। इस समय उनपर कॉन्ट्रैक्ट इन्वेस्ट करना किसी भी रूप में बेस्ट फॉर बिजनेस नहीं होगा।

#2 साइन करना चाहिए: जेकब फाटू के साथ WWE में आ सकते हैं लांस अनोआई

लांस अनोआई की बात करें तो 32 साल की उम्र में वह मानू से बेहतर हैं। वह पिछले 14 सालों से रेसलिंग कर रहे हैं और इंडिपेंडेंट सर्किट में जेकब फाटू के साथ मिलकर धमाल कर रहे थे। वह पहले भी WWE में काम कर चुके हैं लेकिन यह महज एक एन्हांसमेंट टैलेंट के तौर पर था और ऐसा तीन बार हुआ था।

2014 से 2019 के बीच में हुए इन मैचों में वह SmackDown में द असेंशन से हार गए थे। वहीं NXT में उन्हें द ऑथर्स ऑफ पेन तथा Raw में शेन मैकमैहन ने हराया हुआ है। लांस चाहें तो WWE में आकर जेकब फाटू के साथ फिर से काम कर सकते हैं। इससे एंटरटेनमेंट में बढ़ोतरी होगी।

#1 दूर रहना चाहिए: WWE को ज़िला फाटू से दूर रहना चाहिए

ज़िला फाटू का नाम तो काफी समय से ब्लडलाइन मेंबर के तौर पर सबके बीच में आ चुका है। वह बेहद नए हैं और उन्होंने पिछले साल ही रेसलिंग करनी शुरू की थी। WWE दिग्गज उमागा के बेटे का बुकर टी के Reality of Wrestling ट्रेनिंग स्कूल के साथ हुआ बिखराव सबके सामने है।

उनका यही रवैया Game Changer Wrestling के साथ जारी रहा और वह अब इस प्रमोशन के लिए काम नहीं करते हैं। बुकर टी भले ही कह चुके हैं कि उनका प्रयास है कि वह किसी तरह से ज़िला फाटू को WWE का हिस्सा बना दें लेकिन कंपनी को रूकना चाहिए। अब जब एक ही साल में फाटू ऐसे काम कर चुके हैं, तो कंपनी अपने लिए मुश्किलें तो नहीं चाहेगी। रेसलिंग में उनका अनुभव भी कम है।

#1 साइन करना चाहिए: WWE को थामिको फाटू को साइन कर लेना चाहिए

थामिको फाटू WWE दिग्गज रिकिशी के बेटे हैं तथा जिमी उसो, जे उसो और सोलो सिकोआ के सगे भाई हैं। वह 36 साल के हैं लेकिन इस लिस्ट में बाकियों के मुकाबले में उनके शरीर को कम नुकसान हुआ है। ऐसे में वह अगर WWE का हिस्सा बनते हैं तो स्टोरी बेहतरीन हो जाएगी।

अगर सबको चौंकाते हुए थामिको फाटू, रोमन रेंस के साथ चले जाते हैं, तो उससे स्टोरीलाइन अच्छी हो जाएगी। आप सोचें कि 28 जून 2024 को हुए SmackDown में चोटिल हुए पॉल हेमन उन्हें अगर लेकर आते हैं, तो यह एक बढ़िया कदम होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications