2 कारण क्यों Roman Reigns को WWE Bad Blood में मैच लड़ना चाहिए और 2 क्यों नहीं लड़ना चाहिए 

WWE Bad Blood, Solo Sikoa, Cody Rhodes, CM Punk, Drew Mcintyre, Jacob Fatu,
क्या रोमन रेंस WWE Bad Blood में मैच लड़ेंगे? (Photo: WWE.com)

Reasons Roman Reigns Compete At Bad Blood And Not: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE SummerSlam में वापसी के बाद दो हफ्ते SmackDown में नज़र आकर एक बार फिर ब्रेक पर चले गए थे। इस वजह से उनका Bash In Berlin में मैच देखने को नहीं मिल पाया था। अब अगला प्रीमियम लाइव इवेंट बैड ब्लड (Bad Blood) है जिसका आयोजन 5 अक्टूबर को होना है। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि असली ट्राइबल चीफ इस इवेंट में भी मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे या नहीं। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस को WWE Bad Blood में मैच लड़ना चाहिए और 2 क्यों नहीं लड़ना चाहिए।

2- WWE Bad Blood में रोमन रेंस का मैच होना चाहिए: उन्होंने महीनों से कोई मैच नहीं लड़ा है

रोमन रेंस आखिरी बार WrestleMania XL में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। रोमन ने इस इवेंट के दो दिनों मैच लड़ा था। उन्होंने इस शो के नाईट 1 में द रॉक के साथ मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को टैग टीम मैच में हराया था। वहीं, रेंस ने WrestleMania XL नाईट 2 में कोडी रोड्स के हाथों अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप गंवा दी थी।

देखा जाए तो असली ट्राइबल चीफ को WWE में मैच लड़े हुए करीब 5 महीने हो चुके हैं। मौजूदा समय में फैंस भी रोमन रेंस का मैच कराने की मांग करने लगे हैं। यही कारण है कि कंपनी को और देर नहीं करते हुए उनका Bad Blood में मैच बुक कर देना चाहिए।

2- WWE Bad Blood में रोमन रेंस का मैच नहीं होना चाहिए: सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच मेन इवेंट में नहीं हो पाएगा

ड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते Raw में सीएम पंक पर जानलेवा हमला करते हुए उनके साथ दुश्मनी जारी रखी थी। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी ने Bad Blood इवेंट में मैकइंटायर और पंक के बीच Hell In A Cell मैच कराने का प्लान बनाया है। ऐसा लग रहा है कि इस मुकाबले के जरिए इस बड़ी राइवलरी को आखिरकार खत्म किया जा सकता है।

अगर Bad Blood में रोमन रेंस का मैच बुक होता है तो ड्रू मैकइंटायर vs सीएम पंक मुकाबला मेन इवेंट में देखने को नहीं मिल पाएगा। यही नहीं, रोमन के रिटर्न मैच की वजह से ड्रू vs पंक मैच को उतना महत्व नहीं मिलेगा। इस वजह से कंपनी को Bad Blood में रोमन का मैच नहीं बुक करने का मुश्किल फैसला लेना चाहिए।

1- WWE Bad Blood में रोमन रेंस का मैच होना चाहिए: उन्हें जेकब फाटू के खिलाफ मैच लड़कर सबक सिखाना चाहिए

जेकब फाटू ने SmackDown के एक एपिसोड में वापसी करने के बाद रोमन रेंस पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। अगर जेकब वहां मौजूद नहीं होते तो नई ब्लडलाइन रोमन के सामने नहीं टिक पाती। देखा जाए तो रेंस उनकी हालत खराब करने का फाटू से जरूर बदला लेना चाहेंगे।

यही कारण है कि उन्हें Bad Blood में जेकब फाटू के खिलाफ मैच लड़कर उन्हें सबक सिखाना चाहिए। फैंस भी असली ट्राइबल चीफ का समोअन वेयरवुल्फ के खिलाफ मैच देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं। यही कारण है अगर यह मैच Bad Blood के लिए बुक होता है तो इस इवेंट को लेकर रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा।

1- WWE Bad Blood में रोमन रेंस का मैच नहीं होना चाहिए: उन्हें इस इवेंट के लिए वापसी बचाकर रखनी चाहिए

ऐसा लग रहा है कि सोलो सिकोआ को एक बार फिर कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। यह संभावित मुकाबला Bash In Berlin के लिए बुक किया जा सकता है। अगर रोमन रेंस Bad Blood में मैच लड़ते हैं तो संभव है कि उनपर एक बार फिर ब्लडलाइन द्वारा खतरनाक हमला हो सकता है।

इस स्थिति में रोमन की हालत खराब हो सकती है। यही कारण है कि रेंस को इस इवेंट में मैच नहीं लड़ना चाहिए। इसकी जगह असली ट्राइबल चीफ को Bad Blood में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान वापसी करके एक बार फिर सोलो सिकोआ की हार का कारण बनना चाहिए।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now