WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने इस बार दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) को लेकर बड़ा बयान दिया है। मैकइंटायर ने कहा ट्रिपल एच के कारण ही साल 2017 में उन्होंने WWE में वापसी की थी। ITR Wrestling को हाल ही में मैकइंटायर ने अपना इंटरव्यू दिया। मैकइंटायर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वो जापान की तरफ रूख करने वाले थे लेकिन ट्रिपल एच से बात होने के बाद उन्होंने अपना प्लान बदल लिया।
WWE दिग्गज ट्रिपल एच को लेकर ड्रू मैकइंटायर ने दिया बडा़ बयान
साल 2017 में ड्रू मैकइंटायर का WWE में दूसरा रन शुरू हुआ था। इससे तीन साल पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था। मेन रोस्टर में मैकइंटायर की साल 2018 में एंट्री हुई। WrestleMania 36 में पिछले साल मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती। ड्रू मैकइंटायर ने इंटरव्यू में कहा,
अगर ट्रिपल एच नहीं होते तो मैं WWE में नहीं आता। विलियम रिगल ने मेरी बात ट्रिपल एच से कराई थी। हम दोनों के बीच चालीस मिनट की बात हुई और इसके बाद मैंने निर्णय लिया कि मैं WWE में वापसी करूंगा। मैंने इससे पहले जापान जाने का निर्णय ले लिया था। मैं ट्रिपल एच की बहुत इज्जत करता हूं। आज हम दोनों की दोस्ती बहुत अच्छी हैं। बहुत से लोगों के लिए सिर्फ दोस्त ही ट्रिपल एच नहीं है बल्कि पिता समान हैं। मेरे लिए भी ट्रिपल एच हमेशा से पिता समान ही रहे हैं।
ड्रू मैकइंटायर का पिछले दो साल से WWE करियर बहुत ही अच्छा चल रहा है। WWE चैंपियनशिप रन उनका काफी जबरदस्त रहा। हालांकि जब वो चैंपियन बने तब फैंस एरीना में मौजूद नहीं थे। इस बारे में भी कई बार मैकइंटायर अपनी निराशा जाहिर कर चुके हैं। मैकइंटायर का दूसरा WWE रन बहुत ही अच्छा अभी तक रहा। Raw में रैंडी ऑर्टन और बॉबी लैश्ले के साथ उनकी राइवलरी अभी तक सबसे अच्छी रही। इस समय भी Raw रोस्टर में मैकइंटायर ने अपना दबदबा कायम किया है। जल्द ही मैकइंटायर फिर से टाइटल पिक्चर में नजर आ सकते हैं।