WWE Legends May Win AEW World Title or Impossible: AEW की शुरुआत 2019 में हुई थी और इसके बाद से कई सारे WWE स्टार्स ने AEW में कदम रखा है। इसमें WWE के कुछ दिग्गज स्टार भी शामिल हैं। पूर्व WWE चैंपियन क्रिस जैरिको AEW में गए और बड़ा नाम कमाया। वो AEW वर्ल्ड चैंपियन भी बनने में सफल हुए। इस समय भी कुछ WWE दिग्गज AEW में हैं। इस आर्टिकल में हम 2 WWE दिग्गजों के बारे में बात करेंगे, जो AEW में वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं और 2 जिनका जीतना नामुमकिन लग रहा है।2- AEW में वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं: WWE दिग्गज क्रिश्चियन केज के पास मुख्य टाइटल जीतने का चांस है View this post on Instagram Instagram Postक्रिश्चियन केज पिछले कुछ साल से AEW में अच्छा काम कर रहे हैं और वो यहां पर TNT चैंपियन रहे हैं। उनका हील रन काफी जबरदस्त रहा है और कई लोग उन्हें रेसलिंग जगत का मौजूदा समय में सबसे बड़ा हील भी मानते हैं। क्रिश्चियन केज के पास कभी भी AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच पाने का मौका है। वो आने वाले समय में एक सही मौका देखते हुए AEW वर्ल्ड टाइटल पर कैश-इन कर सकते हैं और चैंपियन बन सकते हैं। केज ने WWE में वर्ल्ड टाइटल जीता है और वो AEW में भी यह कारनामा कर सकते हैं।2- AEW में वर्ल्ड चैंपियन बनना नामुमकिन लग रहा है: WWE दिग्गज डस्टिन रोड्स शायद ही टॉप टाइटल जीतेंगे View this post on Instagram Instagram Postडस्टिन रोड्स 2019 से AEW का हिस्सा हैं और इसके पहले काफी सालों तक उन्होंने WWE में काम किया। डस्टिन रोड्स शुरुआत से ही मिड कार्ड स्टार रहे हैं और उन्होंने वर्ल्ड टाइटल के लिए उतनी बार दावेदार भी पेश नहीं की है। AEW में आने के बाद से उन्होंने सिर्फ मिड कार्ड डिवीजन में ही काम किया है और अभी वो टैग टीम डिवीजन में हैं। वो 55 साल के हो गए हैं और रिटायरमेंट के करीब हैं। इसी वजह से उन्हें अभी चैंपियन बनाना शायद नामुमकिन है। वो आगे जाकर अपने करियर को खत्म करने से पहले TNT या इंटरनेशनल चैंपियन जरूर बन सकते हैं।1- AEW में वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं: WWE दिग्गज एडम कोपलैंड टॉप पर जरूर जा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postऐज को WWE इतिहास के सबसे सफल स्टार्स में गिना जा सकता है। उन्होंने 2020 में दोबारा रेसलिंग में वापसी की थी और फिर प्रभावित किया। पिछले साल उन्होंने WWE को अलविदा कहते हुए AEW में कदम रखा था। इसके बाद से एडम कोपलैंड नाम से उनका प्रदर्शन AEW में अच्छा रहा है लेकिन वो मौजूदा समय में चोटिल होने के कारण एक्शन से दूर हैं। पूर्व WWE चैंपियन जल्द ही वापसी कर सकते हैं और अगर वो 2025-26 में AEW वर्ल्ड चैंपियन बन जाते हैं, तो इसमें किसी को हैरान नहीं होनी चाहिए। उनका जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, वो वर्ल्ड टाइटल जीतने के हकदार जरूर हैं।1- AEW में वर्ल्ड चैंपियन बनना नामुमकिन लग रहा है: WWE दिग्गज जैफ जैरेट कम लड़ते हैं View this post on Instagram Instagram Postजैफ जैरेट काफी सालों से रेसलिंग जगत का हिस्सा हैं और वो WWE में भी रहे हैं। जैरेट ने AEW में कदम रखने के बाद से लगातार अच्छा काम किया है। वो 57 साल के होने के बावजूद अभी भी प्रभावित कर रहे हैं लेकिन उनका वर्ल्ड चैंपियन बनना मुश्किल है। जैरेट अभी जिस रोल में हैं, वो मुख्य रूप से नए स्टार्स को आगे लाने की कोशिश कर रहे हैं। जैफ जैरेट का इसी वजह से AEW वर्ल्ड चैंपियन बनना बेहद मुश्किल लग रहा है। वो AEW में बैकस्टेज भी काफी बड़े पद पर हैं और ऐसे में वो खुद नहीं चाहेंगे कि किसी मौजूदा टैलेंटेड स्टार का स्पॉट वो लें। अगर उन्हें AEW में मौका मिलता भी है, तो इंटरनेशनल या TNT चैंपियन बन सकते हैं।