WWE दिग्गजों ने एक्शन में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान, लंबे समय बाद एक बार फिर रिंग में दिखेगा जलवा?

द बैला ट्विंस जल्द ही WWE में वापसी कर सकती हैं
WWE Hall of Famers की रिंग में होगी वापसी?

Bella Twins: WWE हॉल ऑफ फेमर्स द बैला ट्विंस (The Bella Twins) ने अपने इन रिंग करियर में बहुत ज्यादा सफलता हासिल की है। दोनों पूर्व डीवाज़ चैंपियंस रह चुकी हैं। द बैला ट्विंस का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। इसी बीच उन्होंने अपने रिटर्न को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। द बैला ट्विंस ने कहा है कि भविष्य में जरूर वो रिंग में वापसी कर सकती हैं।

द बैला ट्विंस ने हाल में ही ESPN को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने प्रो-रेसलिंग में अपने भविष्य को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो भविष्य में जरूर रिंग में वापसी करेंगी। उन्होंने कहा,

"हम रिंग को मिस करते हैं। हमें रेसलिंग आज भी याद आती है। इसी वजह से हम कभी भी अपने रिटर्न को लेकर मना नहीं करते हैं। मुझे नहीं लगता है कि कभी किसी भी रेसलर ने ऐसा कहा होगा। हमें आज भी लगता है कि हम एक आखिरी बार रिंग में वापसी कर सकते हैं। इस समय बहुत सारे ब्रांड्स हैं। बहुत सारे ऐसे देश हैं, जहां पर अच्छे शो हो सकते हैं। इसी वजह से हमे पता है कि हम कभी न कभी वापसी जरूर करेंगे। आप भविष्य में एक बार फिर से गार्सिया ट्विंस (द बैला ट्विंस) को जरूर देखेंगे।"

youtube-cover

बता दें कि WWE से कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद द बैला ट्विंस ने अपना नाम बदल लिया था। उन्होंने सभी जगहों पर से अपना नाम बदलकर गार्सिया ट्विंस (Garcia Twins) रख लिया है।

2022 में आखिरी बार WWE में नजर आई थी The Bella Twins

द बैला ट्विंस को 2007 में WWE ने साइन किया था। अपने 11 साल के करियर में बैला ट्विंस ने बहुत ज्यादा हासिल की है। निकी और ब्री दोनों ही डीवाज़ चैंपियनशिप अपने नाम की है। इसके अलावा वो Total Divas और Total Bellas शो का भी हिस्सा बन चुकी हैं। 2018 के बाद दोनों ही स्टार्स इन रिंग एक्शन से दूर हो गई थी, हालांकि 2022 में उन्होंने विमेंस Royal Rumble मैच में वापसी की थी।

ऐसे में अब फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि द बैला ट्विंस फ्यूचर में एक बार फिर से WWE का हिस्सा बन सकती हैं। इसके अलावा ये भी देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इनके रिटर्न को प्लान करता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now