प्रो रैसलिंग शीट के रायन सैटिन ने बताया है कि माइक कनेलिस और मारिया कनेलिस ने WWE के साथ नई डील साइन कर ली है। 1 जनवरी को AEW की घोषणा होने के बाद लग रहा था कि कई सारे बड़े सुपरस्टार्स WWE से जा सकते हैं।द रिवाइवल के स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर ने WWE से अपनी खराब बुकिंग के चलते रिलीज़ करने की मांग की थी। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक और मारिया ने भी कुछ ऐसा ही किया था। वह भी WWE की खराब बुकिंग से परेशान थे। अब WWE इन 4 सुपरस्टार्स को लगातार टीवी पर ला रही है। द रिवाइवल अब 2 बार के टैग टीम चैंपियन बन गए है और माइक साल के अंत तक क्रूज़रवेट चैंपियन जरूर बन सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 3 चैंपियनशिप बेल्ट जो रोमन रेंस ने अपने सफल करियर में कभी नहीं जीतीमारिया ने 27 मई को ट्विटर पर बताया था कि 3 हफ़्तों में उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है लेकिन उन्होंने बाद में इसे एक मजाक बताया। PW इनसाइडर ने बताया था कि उन दोनों के कॉन्ट्रैक्ट जून के महीने से समाप्त हो रहे हैं। Contracts are up in 3 weeks. Just saying...— MariaKanellisBennett (@MariaLKanellis) May 27, 2019कई महीनों से इस विषय पर चर्चा के बाद अब रयान सैटिन के द्वारा पता चला है कि माइक और मरिया WWE नए कॉन्ट्रैक्ट से खुश है और उन्होंने WWE के साथ लंबी डील साइन की है। उन्होंने कितने सालों की डील साइन की है यह पता नही चला है।WWE ने हाल ही में जितने भी सुपरस्टार्स को साइन किया है उनको 5 सालों की डील ही दी है इसलिए शायद माइक और मारिया ने भी WWE के साथ 5 सालों तक का ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया होगा। अब देखना होगा कि दोनों 205 लाइव में क्या कमाल करते हैं।Our first Nominee didn’t pan out to well. So the hunt for a new #205Live General Manager continues.... #MikeAndMariaTakeover #WWE @RealMikeBennett @MariaLKanellis @WWEMaverick @WWE pic.twitter.com/besU8fKH0g— 205 Live (@WWE205Live) June 13, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं