बॉक्सिंग लैजेंड टायसन फ्यूरी पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के फॉक्स प्रीमियर एपिसोड के दौरान रिंगसाइड मौजूद थे। वह इस शो का आनंद उठा ही रहे थे कि उनकी बहस ब्रॉन स्ट्रोमैन से हो गई। स्ट्रोमैन उस समय शो में एक 8 मैन टैग टीम मैच लड़ रहे थे। शुरुआत में दोनों के बीच ज्यादा अनबन नहीं हुई लेकिन बात तब बिगड़ गई जब स्ट्रोमैन ने डॉल्फ जिगलर को उठाकर फ्यूरी के ऊपर फेंक दिया। इससे बॉक्सिंग लैजेंड को काफी गुस्सा आया और वो रिंगसाइड के कूद कर स्ट्रोमैन के ऊपर हमला करने आ गए थे। लेकिन इस बार सिक्यूरिटी ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया था।It's an all-out BRAWL between @BraunStrowman & @Tyson_Fury in the middle of the ring on #RAW! pic.twitter.com/AHdGdEEbaJ— WWE (@WWE) October 8, 2019इसके बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) ने ये घोषणा कर दी थी कि टायसन फ्यूरी इस हफ्ते रॉ में नज़र आने वाले हैं। फैंस को पता था कि शो में उनका सैगमेंट स्ट्रोमैन के साथ ही होगा। शो के आखिरी सैगमेंट में फ्यूरी रिंग में नज़र आए और वह स्ट्रोमैन को माफ़ी मांगते हुए सुनना चाहते थे। वह जैरी लॉलर से बात कर ही रहे थे कि पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियन ने बीच में ही दखल दिया और रिंग में आ गए।इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी और फिर स्ट्रोमैन ने फ्यूरी के ऊपर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर हमला करना जारी रखा और सिक्यूरिटी गार्ड्स के बीच में आने पर भी दोनों को अलग नहीं किया जा सका। इसके बाद रिंग में लगभग 18 रेसलर्स आए ताकि इन दोनों को एक दूसरे से अलग किया जा सके और बड़ी मुश्किल के बाद दोनों को झड़प को दूर किया गया। जल्द ही हमें क्राउन ज्वेल पीपीवी दिखेगा और पूरी सम्भावना है कि इस शो में हमें टायसन फ्यूरी बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला ही दिख सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं