WWE रेसलमेनिया बैकलैश(WrestleMania Backlash) का समापन हो गया है और सबसे बड़ी बात ये है कि टायसन फ्यूरी(Tyson Fury) बैकस्टेज में नजर आए। टायसन फ्यूरी WWE के बहुत बड़े फैन हैं और वो कंपनी को सपोर्ट करने के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं। वैसे पिछले कुछ समय से फ्यूरी की वापसी के बारे में कई खबरें सामने आ रही हैं। अब फ्यूरी को बैकस्टेज देखने के बाद फैंस की उम्मीदें बढ़ गई है कि वो WWE रिंग में नजर आ सकते हैं।ये भी पढ़ें:-WrestleMania Backlash में WWE को मिले नए चैंपियंस, बाप-बेटे ने चैंपियनशिप जीतकर नया इतिहास कायम कियाWWE बैकस्टेज नजर आए टायसन फ्यूरीसाल 2019 से WWE के साथ टायसन फ्यूरी जुड़े हुए हैं। WWE Crown Jewel पीपीवी में फ्यूरी का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ था। इस मैच में फ्यूरी ने शानदार जीत हासिल की थी। WrestleMania Backlash बैकस्टेज की कुछ शानदार तस्वीर ट्विटर पर WWE ने पोस्ट की है। फ्यूरी अपने बेटे के साथ रे मिस्टीरियो के साथ नजर आए। इसके अलावा WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन के साथ उनके बेटे की तस्वीर भी सामने आई।ये भी पढ़ें:-WrestleMania Backlash में 2 WWE दिग्गजों को जोंबी ने 'जिंदा खाया', डरावना मैच देखकर ट्विटर पर फैंस ने मचाया बवाल🥊 @Tyson_Fury made some dreams come true for his son backstage at #WMBacklash! @reymysterio @VinceMcMahon pic.twitter.com/G5jJaXHhFX— WWE (@WWE) May 17, 2021फ्यूरी और उनके बेटे के चेहरे पर शानदार मुस्कान नजर आ रही हैं और इससे लग रहा है कि वो काफी मजा कर रहे हैं। WWE यूनिवर्स जल्द से जल्द फ्यूरी को रिंग में देखना चाहता है और आने वाले समय में वो यहां नजर भी आ सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि वापसी के बाद फ्यूरी किसके साथ मुकाबला करना चाहते हैं वो तय है। कुछ समय पहले फ्यूरी ने पूर्व WWE चैंपियन मैकइंटायर को चुनौती दी थी। मैकइंटायर ने भी इस चुनौती को स्वीकार किया था और उनकी चैलेंज किया है। ये भी पढ़ें:-WWE में छाई गम की लहर, जॉन सीना को मौजूदा चैंपियन ने किया ट्रोल, रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारना तय?बैकस्टेज फ्यूरी का नजर आना उनकी वापसी का संकेत भी है और आने वाले समय में ये हो भी सकता है। फैंस को उम्मीद है कि फ्यूरी जल्द ही वापसी करेंगे और एक धमाकेदार प्रतिद्वंदी के साथ मुकाबला करेंगे।I'm not one of the normal bums you pick to fight, I'm not some punching bag getting paid to turn up and lose. Nice timing by the way, even with a fractured jaw I'm pretty confident I could do 12 rounds with your pillow fists. Nice try, ‘King.’ - Your @WWE Champion https://t.co/iWjPEzKJaV— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) August 31, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।