45 साल के UFC दिग्गज ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को किया एक्नॉलेज, इंस्टाग्राम के जरिए हुआ खुलासा

WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Paul Heyman: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में एक बैकस्टेज की तस्वीर शेयर की, जिसमें वो रोमन रेंस (Roman Reigns) और दिग्गज UFC फाइटर डेनियल कॉर्मियर (Daniel Cormier) के साथ नज़र आ रहे हैं। हेमन ने एक खास बात भी इस दौरान लिखी है।

Ad

पिछले तीन साल से रोमन रेंस और पॉल हेमन साथ में काम कर रहे हैं। रोमन को चैंपियन के रूप में बहुत जल्द 1300 दिन पूरे हो जाएंगे। इस समय कंपनी में टॉप सुपरस्टार के रूप में वो काम कर रहे हैं। उनकी इस सफलता के पीछे हेमन का बहुत बड़ा हाथ रहा।

खैर पॉल हेमन ने इंस्टग्राम स्टोरी पर रोमन रेंस और 45 साल के डेनियल कॉर्मियर के साथ बैकस्टेज की खास तस्वीर शेयर की, जिसमें तीनों कुछ खास चर्चा करते हुए नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा हेमन ने लिखा कि कॉर्मियर ने उन्हें और रेंस को एक्नॉलेज किया।

पॉल हेमन की इंस्टाग्राम स्टोरी
पॉल हेमन की इंस्टाग्राम स्टोरी

WrestleMania 40 इस बार बहुत खास होगा। खासतौर पर WrestleMania 40 वीकेंड में पॉल हेमन बहुत बिजी रहेंगे। हेमन को इस बार WWE Hall of Fame में शामिल किया जाएगा। कुछ हफ्ते पहले कंपनी ने इस शानदार खबर का ऐलान किया था।

Ad

क्या WWE WrestleMania 40 में अपने टाइटल को रिटेन कर पाएंगे रोमन रेंस?

WrestleMania 40 में रोमन रेंस भी इस बार दो मुकाबले लड़ेंगे। नाईट 1 में द रॉक के साथ मिलकर वो सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स का सामना करेंगे। इस मुकाबले में फैंस को बहुत मजा आएगा। कंपनी ने कुछ ना कुछ सरप्राइज इस मुकाबले के लिए प्लान जरूर किया होगा।

नाईट 2 में रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को द अमेरिकन नाईटमेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। रोड्स को इस समय फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। कहा जा रहा है इस बार वो नए अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। रोड्स के पास चैंपियन बनने का इस बार सुनहरा मौका होगा। वैसे WrestleMania 39 में पिछले साल भी दोनों के बीच मैच हुआ था। उस टाइम भी सभी को लगा था कि कोडी चैंपियन बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कंपनी ने अब इस बार भी उनके ऊपर भरोसा जताया है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications