WWE रिंग में डेब्यू से पहले Wyatt Sick6 के लीडर अंकल हाउडी ने किया जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, वायरल तस्वीर देख आप हो जाएंगे हैरान

WWE
WWE Raw में अगले हफ्ते होगा तगड़ा मुकाबला (Photo: WWE.com)

Uncle Howdy Shows Off Impressive Physique: WWE Raw में अगले हफ्ते अंकल हाउडी (Uncle Howdy) का इन-रिंग डेब्यू होगा। उनके ग्रुप Wyatt Sick6 का जलवा इस बार रेड ब्रांड के एपिसोड में देखने को मिला था। खैर हाउडी का अब नया लुक वायरल हो रहा है। उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप हैरान हो सकते हैं।

अंकल हाउडी की भूमिका में बो डैलस इस समय काम कर रहे हैं। इस हफ्ते Raw में Wyatt Sick6 ने मैक्सिन डुप्री और आईवी नाइल के मैच में दखलअंदाजी की। इस खतरनाक फैक्शन ने आईवी, चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स पर हमला किया। अंत में अंकल हाउडी ने चैड को सिस्टर एबीगेल लगाकर धराशाई किया।

अंकल हाउडी अपनी शानदार फीजिक को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। उनकी WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड की एक खास तस्वीर वायरल हो रही है। पिछली बार की तुलना में इस बार उनकी बॉडी में बड़ा बदलाव देखने को मिला। जुलाई की अपेक्षा इस बार उनकी मसल्स बहुत तगड़ी लग रही है। मतलब साफ है कि वो जिम में काफी मेहनत कर रहे हैं। ये लुक उनका बहुत धांसू लग रहा है।

WWE Raw में अगले हफ्ते चैड गेबल और अंकल हाउडी के बीच सिंगल्स मैच होगा। कंपनी ने दोनों के बीच मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। हाउडी के रूप में डैलस का ये पहला मुकाबला होगा। इसके अलावा 7 नवंबर, 2019 के बाद उनका ये WWE रिंग में पहला मैच होगा।

youtube-cover

WWE SummerSlam 2024 के बाद मचाया था बवाल

वैसे Wyatt Sick6 का इन-रिंग डेब्यू Raw में SummerSlam के बाद हुआ था। एरिक रोवन, जो गेसी और डेक्स्टर लूमिस ने चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स के खिलाफ मैच लड़ा था। Wyatt Sick6 के तीनों सुपरस्टार्स ने बवाल मचाकर जबरदस्त जीत हासिल की थी।

अंकल हाउडी और चैड गेबल के मैच में बहुत मजा आएगा। कंपनी ने कुछ तगड़ा प्लान जरूर बनाया होगा। फैंस को सरप्राइज देखने को मिल सकता है। Wyatt Sick6 के खिलाफ राइवलरी में गेबल और उनके साथियों ने भी अच्छा काम किया है। हाउडी को चैड द्वारा तगड़ी चुनौती मिलने की पूरी उम्मीद है। मुकाबले में ग्रुप के अन्य सदस्यों की दखलअंदाजी भी देखने को मिल सकती है। उधर गेबल का साथ देने के लिए क्रीड ब्रदर्स मौजूद रहेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now