एपिको क्लोन उन WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं जिसे WWE ने इस साल रिलीज किया है। ये सब इसलिए हुआ क्योंकि कोविड-19 ने मंदी का माहौल पैदा किया और WWE को भी अपने कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज करना पड़ा था। अब स्पोर्ट्सकीड़ा को मौका मिला कि वो पूर्व टैग टीम चैंपियंस से बात कर सके। एपिको ने बात की और कुछ मुद्दों के साथ अंटरटेकर के बारे में भी बोला।ये भी पढ़ें-3 WCW सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में बड़ी सफलता हासिल कीThank you so much to @WWEEpico for answering my questions - and the @SKProWrestling Instagram followers’ questions - in a chat that was most definitely as fun as this screenshot makes it look!WATCH: https://t.co/NCyuCXF9MJ pic.twitter.com/ZAbId3esZv— Gary Cassidy (@consciousgary) June 3, 2020स्पोर्ट्सकीड़ा के ग्रे कैसिडी एपिको ने बातचीत की और WWE की बेस्ट एंट्री के बारे में पूछा। एपिको ने अंडरटेकर को बेस्ट बताया और कहा कि वो काफी अलग है।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो WWE में जून के महीने में हो सकती हैंमेरे लिए रेसलिंग में अंडरटेकर को देखना बहुत शानदार था। अंडरटेकर रेसलिंग इतिहास में एक पूरा पैकेज हैं। उनकी एंट्री, उनका स्टाइल्स , फैंस का पसंद और रिंग में काम करना सब अलग है। वो एक वाइन की तरह है, जितनी पुरानी उनती शानदार। उनकी उम्र हो गई है लेकिन फिर भी वो बढ़िया काम करते हैं। उन्होंने दिलों पर राज किया है। हमने काफी बार उन्हें एंट्री की प्रैक्टिस करते हुए देखा है हमारे रोंगटे खड़े हो जाते थे।WWE में लगभग 30 सालों से काम कर रहे हैं अंडरटेकरWWE में अंडरटेकर लगभग 30 सालों से काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें काफी चोट लगी। सर्जरी हुई जिसके कारण रिंग में उनका प्रदर्शन थोड़ा कम हुआ। हालांकि अंडरटेकर वो नाम है जिसके चलते WWE ने एक अलग पहचान बनाई है। रेसलमेनिया में अंडरटेकर ने 25 जीत हासिल की है जबकि 2 बार हार का सामना करना पड़ा है। एक बार ब्रॉक लैसनर ने हराया दूसरी बार रोमन रेंस ने मात दी। View this post on Instagram @epicocolon joins @consciousgary for a very special interview where he answers YOUR questions! A post shared by Sportskeeda Wrestling (@skprowrestling) on Jun 3, 2020 at 12:45pm PDTखैर, अंडरटेकर ने अपना आखिरी मैच रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ बोनयार्ड मैच में लड़ा था। जिसमें उन्होंने जीत हासिल की। एक बात सही है कि अंडरटेकर युवा रेसलर्स के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बार बैकलैश पीपीवी को मेन इवेंट करने वाले 5 WWE सुपरस्टार्स