अंडरटेकर ने साबित किया कि क्यों वो आज भी WWE में फायदे का सौदा हैं

Ankit
WWE
WWE

अंडरटेकर ने WWE से संन्यास ले लिया है और पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में अंडरटेकर को ट्रिब्यूट दिया गया। ये ट्रिब्यूट कंपनी के लिए फायदा लेकर आया और ये भी साबित हुआ कि क्यों आज भी अंडरटेकर WWE के लिए फायदे का सौदा है। इस हफ्ते स्मैकडाउन की रेटिंग्स पिछले हफ्तों से काफी अच्छी आई है।

सुपरस्टार्स ने दिया अंडरटेकर को ट्रिब्यूट

दरअसल, स्मैकडाउन की शुरुआत में अंडरटेकर को ट्रिब्यूट दिया गया , रेसलमेनिया 36 का मैच भी दिखाया गया। इसके बाद सभी सुपरस्टार्स ने तालियां बजाई। फिर क्या था थोड़ी देर बाद स्मैकडाउन में किंग कॉर्बिन ने अंडरटेकर का मजाक बनाया जिसके जवाब जैफ हार्डी देने के लिए आए और उनका मैच मेन इवेंट के लिए बुक किया गया। स्मैकडाउन की रेटिंग्स 2.174 मिलियन आंकी गई जबकि पिछले हफ्ते 2.072 थी। मेन इवेंट के बाद भी काफी सारे सुपरस्टार्स ने अंडरटेकर को ट्रिब्यूट दिया था।

ये भी पढ़ें-दिग्गज अंडरटेकर ने कहा रिंग को अलविदा, WWE ने दी शानदार विदाई

जैफ हार्डी ने जैसे ही अंडरटेकर का सिग्नेचर मूव किया उसके बाद से काफी सारे फैंस हैरान हो गए क्योंकि साल 2002 में जैफ हार्डी का मैच हुआ था और हार के बाद अंडरटेकर ने जैफ का हाथ उठाया था।

आपको बता दें कि दिग्गज अंडरटेकर ने WWE से रिटायरमेंट का ऐलान किया था जिसको कंपनी ने भी स्वीकार कर लिया । अंडरटेकर ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा लास्ट राइड डोक्यूमेंट्री के दौरान ने की। अंडरटेकर ने साफ किया कि अब उनका काम रिंग में हो चुका है और अब रिंग के लिए उनके पास कुछ नहीं बचा है।

अंडरटेकर ने WWE में लगभग 30 साल गुजारे हैं जबकि रेसलमेनिया में 27 मैच लड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 25 जीत दर्ज की है जबकि ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस सिर्फ उन्हें हरा पाए हैं। खैर, स्मैकडाउन के साथ साथ रॉ में भी अंडरटेकर को ट्रिब्यूट दिया गया है। उम्मीद करते हैं कि अंडरटेकर पार्ट टाइम के रुप में WWE में दस्तक देते रहे।

Quick Links