आखिरीकार अंडरटेकर और गोल्डबर्ग का मैच होने जा रहा है। 7 जून को सऊदी अरब में होने वाले सुपर शोडाउन इवेंट में ये दिग्गज लड़ने वाले हैं। लगभग 15 सालों में पहली बार ये दोनों एक साथ रिंग में लड़ते दिखेंगे। इस हफ्ते की रॉ में टेकर ने धमाकेदार प्रोमो किया जबकि स्मैकडाउन में WCW के लैजेंड गोल्डबर्ग ने पलटवार किया। हालांकि स्मैकडाउन में टेकर ने दस्तक दी लेकिन कोई लड़ाई नहीं देखी गई।
अंडरटेकर ने जब अपना प्रोमो रॉ में किया था तो उन्होंने गोल्डबर्ग के अंदाज में "YOU ARE NEXT" अंदाज में कहा जबकि, स्मैकडाउन में गोल्डबर्ग ने 173 मैचों की स्ट्रीक याद दिलाई और टेकर के लिए "Rest in Peace" कहा।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो Super ShowDown में वापसी कर सकते हैं
वहीं इस महा मुकाबले का रिजल्ट पहले ये तय माना जा रहा है और दिग्गज की जीत होने वाली है। लेकिन किस दिग्गज की ? गोल्डबर्ग WWE हॉल ऑफ फेम रहे चुके हैं, ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि गोल्डबर्ग को कंपनी हरावा सकती है। आने वाले टाइम में डैडमेन हॉल ऑफ फेमर होंगे तो कंपनी उनका साथ दे सकती हैं। जबकि ये मैच एक तरह से WCW और WWE के दिग्गजों का है तो विंस शायद अपने सबसे बेस्ट रैसलर का साथ दे सकते हैं।
इस मैच में ऐसा कोई तुक नहीं बना रहा है जिससे गोल्डबर्ग रिंग में अंडरटेकर को धराशायी कर सके। माना तो ये भी जा रहा है कि ये मुकाबला सिर्फ 5 मिनट का होगा जिसमें कुछ मूव्स होंगे और बाद में चोकस्लैम के साथ डैडमेन टूम्बस्टोन पाइल ड्राइवर मारकर मुकाबला खत्म करें।
गोल्डबर्ग ने WWE में अपना आखिरी मैच रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अंडरटेकर ने क्राउन ज्वेल में केन के साथ मिलकर Dx (ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ) के खिलाफ लड़ा था।
अंडरटेकर WWE दिग्गज हैं तो गोल्डबर्ग WCW का वो नाम है जिसको शायद ही कोई ना भूल पाए। अब देखना होगा कि लैजेंड Vs लैजेंड के इस मुकाबले में जीत किसकी होती है। भारत में WWE सुपर शोडाउन का प्रसारण टीवी पर लाइव आएगा। इस पे-पर-व्यू को 7 जून 2019 की रात 11.30 बजे से लाइव देखा जा सकता है। मेन शो से पहले 1 घंटे का प्री शो भी होगा, जो रात 10:30 बजे से शुरु हो जाएगा। 7 जून, 2019: रात 11:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में लाइव ,7 जून, 2019: रात 11:30 Sony Ten 3/Ten 3 HD पर हिंदी में लाइव।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं