5 सुपरस्टार्स जो Super ShowDown में वापसी कर सकते हैं

Enter caption

7 जून 2019 को सऊदी अरब में WWE का तीसरा शो होने वाला है। सुपर शोडाउन सऊदी अरब के किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में होगा। यह पीपीवी ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल और क्राउन ज्वैल जैसा ही ऐतिहासिक होने वाला है।

Ad

सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग और अंडरटेकर की वापसी का तो एलान हो गया है, दोनों कुछ दिनों बाद रिंग में एक दूसरे का सामना करने वाले हैं। WWE ने इस मैच को 15 साल के अंतराल के बाद बुक किया है।

इस शो में 3 सिंगल्स टाइटल मैच होंगे, जिसमें सैथ रॉलिन्स और बैरन कॉर्बिन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा, वहीं कोफी किंग्सटन और डॉल्फ ज़िगलर के बीच WWE चैंपियनशिप होगा। फिन बैलर (डीमन किंग) अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को एंड्राडे के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में WWE के कई सारे दिग्गज रैसलर्स ने वापसी की थी, इस बार भी कई सारे सुपरस्टार्स वापसी कर सकते हैं। इसलिए इस पोस्ट में हम 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो सऊदी अरब के शो में वापसी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam 2019 के लिए रोमन रेंस के 3 जबरदस्त प्रतिद्वंदी

#5 कर्ट एंगल

Enter caption

कर्ट एंगल ने पिछले साल ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने 16वें स्थान पर एंट्री ली थी और कुल 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। वह रैसलिंग करने से तो रिटायर हो गए है लेकिन वह अभी भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में है।

Ad

WWE उनका उपयोग जरूर करना चाहेगी, इसलिए वह सुपर शोडाउन में कमेंटेटर के रूप में काम कर सकते हैं या फिर वह WWE के किसी बैकस्टेज सैगमेंट का हिस्सा बन सकते हैं। WWE बड़े स्टार्स को शो का हिस्सा जरूर बनाएगी इसलिए वह कर्ट को शो में जोड़ सकती हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 मार्क हेनरी

Enter caption

WWE हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी सऊदी अरब के पहले शो ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल का हिस्सा थे। उन्होंने 5वे स्थान पर एंट्री की थी और 3 सुपरस्टार्स का एलिमिनेट किया था। वह अब निरंतर रूप से रैसलिंग नहीं करते हैं।

Ad

वह पिछली बार की तरह इस बार भी एंट्री कर सकते हैं। WWE 50 लोगों की पूर्ति करने के लिए भी हेनरी को मैच में डाल सकती हैं।


#3 अकम

Enter caption

ऑथर्स ऑफ पेन ने पिछले साल मेन रोस्टर पर डेब्यू किया था। उन्होंने डेब्यू के रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। कुछ समय बाद ऑथर्स ऑफ पेन के सदस्य अकम को पैरों में चोट लग गयी थी। इस वजह से उनकी टैग टीम टीवी पर दिखाई नहीं दे रही थीं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार अकम अब पूरी तरह से फिट है और वह जल्द ही वापसी कर सकते हैं। WWE उन्हें बैटल रॉयल में डालकर उनकी वापसी करवा सकती हैं।

Ad

ये भी पढ़ें:- जिंदर महल बने WWE के नए चैंपियन, जीतने के महज़ 12 सेकेंड में ही हारे

#2 फैन्डैंगो

Enter caption

स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार फैन्डैंगो बहुत लंबे समय से चोट के चलते WWE से बाहर है। वह टाइलर ब्रीज़ के साथ टैग टीम में काम करते थे। कुछ समय पहले वह परफॉरमेंस सेन्टर में रैसलिंग करते हुए दिखाई दिए थे।

Ad

वह जल्द ही वापसी कर सकते हैं। अगर WWE उन्हें बैटल रॉयल में डाल देती है तो यह उनके लिए अच्छी बुकिंग मानी जाएगी। WWE के पास उन्हें उपयोग करने का अच्छा मौका है।


#1 ब्रे वायट

Enter caption

ब्रे वायट ने रैसलमेनिया 35 के बाद अपने नए कैरेक्टर को फैंस के सामने प्रस्तुत किया था। वह बहुत लंबे समय से रॉ और स्मैकडाउन पर फायरफ्लाई फन हाउस वाले सैगमेंट कर रहे हैं। WWE उन्हें अब रिंग में उतारने का प्लान बना रही होगी।

Ad

वह बैटल रॉयल में 50वे नम्बर कर एंट्री करके फैंस को चौंका सकते हैं। WWE के पास उन्हें सुपर शोडाउन जैसे बड़े शो में वापसी करवाने का अच्छा मौका है।

ये भी पढ़ें:- AEW की फेमस सुपरस्टार WWE का बड़ा इवेंट देखने पहुंचीं

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications