रोमन रेंस कंपनी के टॉप स्टार्स में से एक हैं। WWE ने उन्हें हमेशा से ही अच्छा पुश दिया है। रोमन रेंस कंपनी के चेयरमैन विंस मैकमैहन के पसंदीदा रैसलर हैं। विंस की वजह से ही आज द बिग डॉग WWE के टॉप स्टार बन पाए हैं।
रोमन रेंस ने 2012 में WWE में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने कंपनी की लगभग हर एक बेल्ट को जीता है। उन्होंने लगातार 4 रैसलमेनिया को मेन इवेंट भी किया है। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिलहाल स्मैकडाउन रोस्टर के महत्वपूर्ण सदस्य है।
रोमन रेंस ने अक्टूबर 2018 में ल्यूकीमिया के चलते WWE को छोड़ दिया था। द बिग डॉग ने कुछ महीनों बाद एक बार फिर से रिंग में वापसी की और रैसलमेनिया में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ा।
फिलहाल वह शेन मैकमैहन के साथ स्टोरीलाइन के काम कर रहे हैं। समरस्लैम में अभी समय है लेकिन वह WWE के लिए काफी बड़ा इवेंट होता है। विंस अभी से रोमन के लिए किसी अच्छे प्रतिद्वंदी की तलाश कर रहे होंगे।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स की, जो समरस्लैम में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 5 WWE लैजेंड्स जिनके खिलाफ अभी तक रोमन रेंस ने कोई मैच नहीं लड़ा
#3 कोफी किंग्सटन
WWE ने सुपरस्टार शेक-अप के बाद रोमन रेंस को स्मैकडाउन में डाल दिया था। वह WWE में वापसी के बाद से ही चैंपियनशिप से दूर हैं। वह WWE के टॉप स्टार हैं इसलिए उनके पास चैंपियनशिप होना काफी ज्यादा जरूरी है।
WWE समरस्लैम में रोमन रेंस और कोफी किंग्सटन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच बुक कर सकती है। वह शेन मैकमैहन ने साथ फ़्यूड खत्म करके नई स्टोरीलाइन में जा सकते हैं।
WWE कुछ समय बाद फॉक्स नेटवर्क पर जा रही है, इसलिए विंस को स्मैकडाउन की नई शुरुआत से ही WWE चैंपियन के रूप में टॉप स्टार की जरूरत होगी। WWE के पास रोमन से अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं