WWE रैसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी है, उसने पिछले 4 दशकों से प्रो रैसलिंग में राज किया है। समय के साथ सारे लोग जान गए कि WWE में हर चीज़ स्क्रिप्ट के हिसाब से होती है।
WWE में कई बार कुछ ऐसी चीज़ हो जाती हैं, जो स्क्रिप्ट में नहीं होती है। फैंस उन कुछ चीज़ों को देखकर चौंक जाते हैं। कई बार फैंस को चौंकाने के लिए भी WWE कुछ बड़े फैसले ले लेती है।
इसके चलते WWE यूनिवर्स सोचता है कि यह चीज़ स्क्रिप्ट के हिसाब से नहीं हुई। लेकिन WWE की वह चीज़ स्क्रिप्ट में थी। कंपनी फैंस को चौंकाने और मूर्ख बनाने के लिए कभी-कभी ऐसी बुकिंग भी करती है, जिससे देखकर लगता है कि वह असल जीवन में हुई है।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 मौकों के बारे में, जब WWE ने फैंस को मूर्ख बनाया।
ये भी पढ़ें- 3 चौंकाने वाली चीजें जो सुपर शोडाउन में हो सकती हैं
#5 जब ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ऑर्टन का सिर फोड़ दिया था
WWE ने 2016 में रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच बुक किया था। यह मैच उस समय काफी ज्यादा लोगों के लिए ड्रीम मैच था। पूर्व चैंपियंस के बीच यह मैच अच्छा तो साबित हुआ लेकिन मैच का अंत चौंकाने वाला था।
मैच के अंतिम समय में ब्रॉक लैसनर ने अपने ग्लव्स को निकालकर ऑर्टन के सिर पर पंच मारना शुरू कर दिया। उन्होंने द वाइपर को खून से लथपथ कर दिया था। फैंस को लगा कि ब्रॉक ने यह जानबूझकर किया है।
WWE ने इस मैच को कुछ इसी तरह से प्लान किया था। बैकस्टेज भी किसी को भी नहीं पता था कि WWE ने दोनों दिग्गज रैसलर्स के बीच इतना खतरनाक अंत प्लान किया है। आज भी उस मैच को देखकर लगता है कि ब्रॉक ने ग़ुस्से में आकर स्क्रिप्ट से हटकर ऑर्टन पर अटैक किया था।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 जब शॉन माइकल्स अचानक से रिंग में गिर गए थे
1995 में रॉ के एक एपिसोड के दौरान WWE ने शॉन माइकल्स और ओवेन हार्ट के बीच मैच बुक किया था। इस मैच में फैंस को बहुत अजीब चीज़ देखने को मिली।
मैच के कुछ मिनटों बाद शॉन माइकल्स अचानक से रिंग में गिर गए। फैंस इस चीज़ को देखकर शॉक हो गए। लगभग 1 दशक बाद पता चला कि शॉन माइकल्स मैच लड़ने के लिए पूरी तरह फिट नहीं थे इसलिए WWE ने ऐसा सैगमेंट प्लान किया।
#3 जब जोई स्टाइल्स ने कंपनी को छोड़ा
जोई स्टाइल्स ECW के प्रसिद्ध कमेंटेटर थे। WWE ने उन्हें रॉ में जिम रॉस के न होने पर कुछ समय तक कमेंट्री टीम में रखा। जिम रॉस की वापसी के बाद उन्हें वहां से निकाल दिया गया।
इसके बाद उन्होंने रॉ के एक एपिसोड में प्रोमो कट करके WWE और विंस मैकमैहन के बारे में बात की। उन्होंने कंपनी से जाने की घोषणा की। उस समय फैंस को लगा कि वह अनस्क्रिप्टेड चीज़ थी।
कुछ महीनों बाद पता चला कि WWE ने ही फैंस को मूर्ख बनाने के लिए इस स्टोरीलाइन का उपयोग किया था।
ये भी पढ़ें- 3 चीज़ें जो अंडरटेकर Raw के एपिसोड में कर सकते हैं
#2 जब एलेक्सा ब्लिस की कोहनी मुड़ गयी थी
2017 के ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स और ब्लिस का मैच हुआ था। इस मैच में एक मौके पर बहुत ज्यादा चौंकाने वाली चीज़ हुई, जब एलिक्सा ब्लिस की कोहनी उल्टी दिशा में मुड़ गयी।
उस चीज़ को देखकर फैंस और कमेंटेटर चौंक गए। बाद में पता चला कि साशा बैंक्स का ध्यान भटकाने के लिए उन्होंने इस तरकीब का उपयोग किया था। उन्होंने इस नाटक की मदद से मैच जीत लिया था।
#1 जब मार्क हैनरी ने रिटायर होने की घोषणा की थी
जून 2013 के रॉ के एपिसोड के दौरान मार्क ने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की थी। उन्होंने अपनी रिटायरमेंट स्पीच से फैंस के दिलों को जीत लिया था। जॉन सीना ने वहां आकर हैनरी को संवदेना देने का प्रयास किया लेकिन फैंस अगले ही पल को देखकर चौंक गए।
मार्क हैनरी ने जॉन सीना पर अटैक कर दिया। उनकी एक्टिंग को देखकर फैंस को सच में लग रहा था कि वह रिटायर होने वाले हैं। वह बाद में वह सीना की चैंपियनशिप को जीतने में असफल रहे लेकिन उनके इस कारनामे ने फैंस को बहुत अच्छे से मूर्ख बनाया।
ये भी पढ़ें- पूर्व WWE चैंपियन को AEW फायर फेस्ट पे-पर-व्यू के पोस्टर से निकाला गया