3 चौंकाने वाली चीजें जो सुपर शोडाउन में हो सकती हैं
WWE हर पीपीवी में फैंस को चौंकाने के लिए बुकिंग में कुछ बदलाव कर देती है। WWE के अंतिम पीपीवी मनी इन द बैंक में भी शो के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने मैच में एंट्री करके फैंस को चौंका दिया था।
7 जून को WWE का अगला इवेंट सुपर शोडाउन होने वाला है, जिसमें द अंडरटेकर और बिल गोल्डबर्ग के बीच ड्रीम मैच होगा। इस शो में ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन के बीच भी बड़ा मुकाबला होने वाला है। सुपर शोडाउन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप भी डिफेंड होगी।
WWE कई सारे बड़े मैचों के साथ बड़े सरप्राइज भी प्लान कर रही होगी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 चौंकाने वाली चीज़ों की जो WWE सुपर शोडाउन में कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- 3 चीज़ें जो अंडरटेकर Raw के एपिसोड में कर सकते हैं
# शेन मैकमैहन सुपर शोडाउन में द बिग डॉग को हरा दें
WWE ने कुछ समय पहले ही शेन और रोमन के बीच मैच बुक किया है। इस मैच में सारे फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रेंस बड़े आराम से शेन मैकमैहन को हरा देंगे। WWE फैंस को चौकाने के लिए मैच के नतीजे को बदल सकती हैं।
शेन मैकमैहन अपने साथी ड्रू मैकइंटायर की मदद से मैच जीत सकते हैं। मैकइंटायर मैच में रोमन रेंस पर अटैक कर सकते हैं या फिर उनका ध्यान भटकाकर, मैच जीतने में शेन की मदद कर सकते हैं।
WWE शेन को कंपनी का टॉप हील सुपरस्टार बनाना चाहती है जो रैसलमेनिया 35 और MITB में द मिज़ पर जीत से साफ हो गया। WWE दोनों की स्टोरीलाइन को लम्बे समय तक चलने के लिए भी रोमन रेंस को मैच हरवा सकती हैं। द बेस्ट इन द वर्ल्ड इस मैच में ड्रू मैकइंटायर की मदद जरूर लेंगे।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं