WWE दिग्गज ने अनडिस्प्यूटेड चैंपियन को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, Bash in Berlin में फैंस को मिलेगा सरप्राइज?

WWE दिग्गज ने कोडी रोड्स को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी (Photos: WWE.com)
WWE दिग्गज ने कोडी रोड्स को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी (Photos: WWE.com)

Cody Rhodes turning heel: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) में केविन ओवेंस के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। अब हॉल ऑफ फेमर ने रोड्स के Bash in Berlin 2024 में किरदार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है।

कोडी रोड्स WrestleMania 38 में जब से WWE में वापस आए वह तभी से ही एक बेबीफेस किरदार कर रहे हैं। वह बाद में रोमन रेंस की चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करने लगे और WrestleMania 39 में इसको जीतने में असफल रहे। उन्होंने इसको अगले साल हुए WrestleMamia XL में अपने नाम कर लिया था।

WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग ने Sportskeeda के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट में होस्ट मैक डेविस के एक बयान का खंडन किया। मैट ने यह कहा था कि कोडी रोड्स Bash in Berlin 2024 में केविन ओवेंस के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप रिटेन करने के बाद भी बेबीफेस बने रहेंगे। टेडी ने कहा

"सुनो, यह कभी ना कहो कि वह क्या नहीं करेंगे, ठीक है? मैं आपको बता रहा हूं। आप कई बार गलत साबित हुए हैं। आप खुद को बस उसके लिए तैयार कर लीजिए।"

आप उनकी बातचीत यहां सुन सकते हैं:

youtube-cover

WWE हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग, केविन ओवेंस की बातों से नाराज दिखाई दिए

SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में जब अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने केविन ओवेंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने की इच्छा जाहिर की तो केविन ने इसके लिए मना कर दिया था। टेडी लॉन्ग The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट के इसी एपिसोड में केविन ओवेंस की बातों से नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा

"आप समझ रहे हैं ना कि ऐसे ही पूरी स्टोरी जाती है। उन्हें लगता है कि और लोग हैं जो इसके हकदार हैं। इस बिजनेस में आप इस बात की परवाह नहीं करते कि और लोग किस चीज़ के हकदार हैं। अगर आपको वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मौका मिलता है तो आप उसके लिए प्रयास करते हैं। आप इस बात की परवाह नहीं कर सकते हैं कि किसी और को क्या जरूरत है। इसलिए मुझे समझ नहीं आता है कि केविन इस तरह की बातें कर रहे हैं जो उन्हें अच्छा नहीं बना रही हैं। वह बेहद अच्छे रेसलर हैं जो रिंग में बहुत बढ़िया काम करते हैं।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now