Cody Rhodes Reveals Retirement Plans: टॉप WWE स्टार ने हाल ही में बड़ा ऐलान करते हुए फैंस को झटका दिया है। यह सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) हैं जिन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा दावा किया है। बता दें, कोडी मौजूदा समय में SmackDown में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने हुए हैं। रोड्स मौजूदा समय में 39 साल के हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि वो कितनी उम्र होने के बाद फुल टाइम रेसलिंग से रिटायर हो जाएंगे। देखा जाए तो अमेरिकन नाईटमेयर मौजूदा समय में अपने करियर के शिखर पर पहुंच चुके हैं। वो WWE में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं।
कोडी रोड्स ने हाल ही में Flagrant पॉडकास्ट पर अपीयरेंस दी। इस दौरान कोडी से उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने यह बात मानी कि वो 40 साल की उम्र पार करने के बाद हर हफ्ते रिंग में मौजूद नहीं रहना चाहेंगे। कोडी रोड्स ने कहा कि वो अपने शरीर के थकने से पहले ही रेसलिंग से दूरी बनाना चाहते हैं ताकि वो बिना किसी दर्द के अपनी बेटी को गोद में उठा सके। अमेरिकन नाईटमेयर ने इस दौरान खुलासा किया कि वो 45 साल की उम्र में फुल टाइम रेसलिंग से रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने कहा,
"मैं अभी 39 साल का हूं। मुझे लगता है कि मैं 45 साल की उम्र होने तक फुल टाइम रेसलर के रूप में अपना बेहतरीन दे सकता हूं। मुझे नहीं पता कि मैंने 45 साल की उम्र ही क्यों चुनी। मेरी बेटी अभी 3 साल की है। मैं ऐसा पिता नहीं बनना चाहता हूं जो कि ज्यादा कुछ नहीं कर सके। मुझे अभी यह समस्या नहीं आई है। मैं अपनी बेटी को हवा में उछाल सकता हूं। मैं ऐसा पिता नहीं बनना चाहता हूं जिसमें शक्ति नहीं हो। मैं इस बारे में काफी सोचता हूं। मुझे लगता है कि इसके लिए 45 की उम्र सही है।"
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स खुद को लकी मानते हैं
कोडी रोड्स साल 2006 से ही रेसलिंग कर रहे हैं। कोडी को WWE में वापसी के बाद गंभीर पेक्टोरल मसल इंजरी हो गई थी। बता दें, रोड्स ने इस इंजरी के साथ ही हैल इन ए सैल मैच लड़ा था। उन्हें इस इंजरी के अलावा अपने करियर के दौरान कभी भी बड़ी सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने Flagrant पॉडकास्ट पर ही इस बारे में बात करते हुए कहा,
"मैं काफी लकी हूं। मेरी एक सर्जरी हुई। पेक की। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि करियर के दौरान मुझे ज्यादा इंजरी नहीं हुई।"