"शर्म आनी चाहिए"- Cody Rhodes ने पूर्व चैंपियंस को लगाई लताड़, धोखेबाज WWE रेसलर्स हुए 'शर्मसार'

Ujjaval
WWE Raw में न्यू डे को मिली बू (Photo: SK Wrestling X & WWE.com)
WWE Raw में न्यू डे को मिली बू (Photo: SK Wrestling X & WWE.com)

Cody Rhodes & Fans Hated New Day: WWE Raw के आखिरी एपिसोड में कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) और ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) ने मिलकर बिग ई को ग्रुप के बाहर कर दिया था। यह चीज फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई और यह इतिहास के सबसे ज्यादा दिल तोड़ देने वाले धोखे में से एक रहे। इस हफ्ते Raw में फैंस और WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने वुड्स-किंग्सटन को लताड़ लगाई।

WWE Raw में बैकस्टेज न्यू डे की मुलाकात कोडी रोड्स से हुई। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन उस समय Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स के रूम से बाहर आ रहे थे। कोडी रोड्स का न्यू डे को देखते ही मूड खराब हो गया। उन्होंने कहा कि वो कोफी और ज़ेवियर को काफी सालों से जानते हैं और उन्होंने बिग ई के साथ जो कुछ किया, वो एकदम गलत था। उन्होंने कहा कि पूर्व टैग टीम चैंपियंस को शर्म आनी चाहिए।

न्यू डे के दोनों सदस्य उन्हें नज़रअंदाज करते हुए चले गए। बाद में इन दोनों का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला और फिर वो गुस्से में रिंग की ओर बढ़ने लगे। रिंग में आकर ज़ेवियर और कोफी ने प्रोमो कट करते हुए अपनी बात रखने का प्रयास किया लेकिन फैंस द्वारा उन्हें जबरदस्त तरीके से बू मिली। इससे उन्हें पूरी तरह शर्मसार होना पड़ा। दोनों को इसके पहले कभी इतना खराब रिएक्शन नहीं मिला था। दोनों फैंस की बू की वजह से कुछ बोल ही नहीं पा रहे थे। उन्हें बाद में मजबूरन बैकस्टेज जाना पड़ा।

WWE Raw में न्यू डे को क्यों मिली इतनी बू?

न्यू डे में पिछले कुछ समय से दरार देखने को मिल रही थी। बिग ई चोटिल होने के बाद से ही ग्रुप से दूर थे। सिर्फ कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स नज़र आ रहे थे लेकिन दोनों के बीच अनबन बढ़ गई थी। एक समय पर वो एक-दूसरे पर बहुत गुस्सा भी हो गए थे। न्यू डे को 10 साल होने पर खास सेलिब्रेशन देखने को मिला था। यहां बिग ई ने आकर उनके बीच चीजें सही करने की कोशिश की। हालांकि, वुड्स और किंग्सटन ने उनके बीच आई दरार का जिम्मेदार बिग ई को बता दिया। उन्होंने पूर्व WWE चैंपियन को उनसे दूर जाने के लिए कह दिया। बिग ई बहुत मायूस थे और फैंस को भी यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। इसी वजह से इस हफ्ते जब न्यू डे आए, तो उन्हें बहुत खतरनाक तरीके से बू मिला।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications