Heartbreaking Twist New Day Tenth Anniversary Segment: WWE Survivor Series 2024 के बाद Raw का पहला एपिसोड शानदार रहा। काफी कुछ शो में देखने को मिला। बड़ी खबर न्यू डे ग्रुप को लेकर सामने आई। बिग ई (Big E) को इस फैक्शन से बाहर कर दिया गया है। ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन ने उन्हें दगा देकर बड़ा फैसला लिया। गर्दन की चोट से जूझ रहे बिग ई काफी निराश नज़र आए और उनका हाल अब बेहाल लग रहा है। वहीं वुड्स और कोफी उन्हें देखकर काफी गुस्से में थे और दोनों ने उनके ऊपर कई आरोप लगाए।
WWE Raw में इस हफ्ते न्यू डे का 10 ईयर एनिवर्सरी सेलिब्रेशन सैगमेंट हुआ। कंपनी ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था। कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स ने ग्रुप को लेकर पहले अपनी बात रखी। दोनों ने कुछ खास पल साझा किए। बिग ई ने फिर एंट्री की और उन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला। उन्होंने कोफी और वुड्स के साथ बिताए गए कुछ मोमेंट्स के बारे में बात की। साथ ही साथ दोनों के बीच चल रहे तनाव पर दुख जताया। पूर्व चैंपियन ने इसके बाद कहा कि वो दोनों के मैनेजर बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो अभी मैच लड़ने के लिए फिट नहीं हुए हैं।
बिग ई की बात सुनकर कोफी और वुड्स ने बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने बिग ई को हर चीज के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया। वुड्स ने तो उन्हें बोझ तक कह दिया। बिग ई ने फिर मिलकर चीजें सही करने को प्रस्ताव रखा। वुड्स और कोफी ने उनकी इस बात पर भी बिल्कुल सहमती नहीं जताई। अंत में कोफी और वुड्स ने साथ मिलकर काम करने की बात कही। दोनों ने बिग ई को ग्रुप से निकालने का फैसला लिया।
WWE SmackDown में बिग ई को आई थी चोट
बिग ई साल 2022 से रिंग से दूर चल रहे हैं। SmackDown के एपिसोड में रिज हॉलैंड के एक गलत मूव के कारण उनकी गर्दन टूट गई थी। इस चीज से वो अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं। डॉक्टर्स ने अभी उन्हें मैच ना लड़ने के लिए कहा है। देखा जाए तो अब उनकी इन-रिंग एक्शन में वापसी काफी मुश्किल है। अगर गलती से उन्होंने कभी ऐसा कर दिया तो फिर खराब नतीजा हो सकता है।