अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns वायरल वीडियो में कई कैमरों को स्पीयर देते हुए आए नज़र, ट्राइबल चीफ ने कैमरामैन को भी दी धमकी

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE ने हाल ही में वीडियो गेम बनाने का प्रोसेस दिखाया और इस चीज़ को लेकर फैंस के बीच चर्चा शुरू हो चुकी है। इस वायरल क्लिप में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) दिखाई दे रहे हैं। बता दें, WWE 2k24 गेम का 8 मार्च को रिलीज करने वाली है।

2K ने हाल ही में वीडियो गेम के ट्रेलर की शूटिंग का बिहाइंड द सींस दिखाया गया। इस दौरान मेकर्स ने खुलासा किया कि उन्होंने किस तरह ट्राइबल चीफ के स्पीयर को खतरनाक दिखाया। WWE ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें रोमन रेंस 2K के लिए शूटिंग करते वक्त कैमरों को स्पीयर देते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो का अंत कैमरामैन को धमकी देकर किया। रोमन ने इस वीडियो में कहा,

"मैंने तीन कैमरे तोड़ दिए। उन्होंने मुझे शांत रहने के लिए कहा लेकिन मैंने उन्हें बताया मुझे एक ही तरीका आता है। मैं दाएं बाएं कैमरों को तोड़ रहा था। अगर आप जल्दी काम खत्म करके मेरे सामने से नहीं हटते हैं तो यह आपके साथ भी हो सकता है।"

बता दें, हेड ऑफ द टेबल WrestleMania 40 Night 2 में कोडी रोड्स के खिलाफ अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा उनके इस साल शोज ऑफ शोज के Night 1 में द रॉक के साथ मिलकर कोडी रोड्स & सैथ रॉलिंस के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ने की भी अफवाहें हैं।

WWE हॉल ऑफ फेमर ने SmackDown में Roman Reigns और The Rock के बीच हुए सैगमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE हॉल ऑफ फेमर एरिक बिशफ ने हाल ही में 83 पॉडकास्ट पर बात करते हुए दावा किया कि कंपनी रोमन रेंस और द रॉक के बीच नफरत के बीज डालने की कोशिश कर रही है। यही नहीं, उन्होंने रोमन & रॉक के सैगमेंट की माफिया सीन से तुलना कर दी। बिशफ ने कहा,

"अगर आप दोबारा जाकर प्रोमो देखेंगे तो आप वही नोटिस करेंगे जो कि मैंने किया था। अगर आप प्रोमो की शुरूआत से उनके चेहरे के हाव-भाव को देखेंगे तो पता चलेगा कि वो द रॉक और रोमन रेंस के बीच नफरत के बीज डालने की कोशिश कर रहे हैं। रोमन को दूसरों की छत्र-छाया में रहना पसंद नहीं है और इस चीज़ का पता प्रोमो के दौरान चला जब उन्होंने रॉक को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा। इसके बाद दोनों के बीच हग माफिया हग जैसा था।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now