#7 काॅनर मैकग्रेगर की WWE एंट्री
पिछले कुछ सालों में WWE और UFC ने दिखाया है कि उनके बीच काफी अच्छा तालमेल है, रोंडा राउजी का UFC से WWE में आना इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है, ब्रॉक लैसनर भी दोनों जगह काम करते आ रहे हैं, UFC वर्ल्ड चैंपियन कॉनर मैकग्रेगर जिनकी आये दिन सोशल मीडिया पर WWE सुपरस्टार्स के साथ नोक-झोक चलती रहती है, हलाकि इस बात की कोई खबर नहीं है कि कॉनर WWE में आने वाले है या नहीं, पर अगर वो WWE में आते है, तो वो अपने हाव-भाव, बोलने के तरीके के कारण WWE में जल्द ही फेमस हो सकते है,
#6. सामोआ जो WWE चैंपियन बने
सामोआ जो बेशक WWE में सबसे काम आंके गए सुपरस्टार्स में से एक है। उनकी फुर्ती, ताकत के साथ-साथ उनका माइक स्किल गजब का है। उनमें टॉप चैंपियन बनने के सारे गुण मौजूद हैं। फिलहाल, सामोआ जो US चैंपियन हैं। ऐसा लगता है की WWE में उनका अच्छा समय शुरू हो गया, पर उनके हाल में WWE चैंपियन बनने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। WWE के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, वो कभी भी किसी को भी चैंपियन बना सकती है।