WWE में Brock Lesnar की वापसी के सपने देख रहे फैंस को झटका, रिपोर्ट में सामने आई बुरी खबर

WWE
WWE सुपरस्टार को लेकर खास अपडेट (Photo: WWE.com)

Brock Lesnar Not Expected Return WWE Anytime Soon: WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स के बीच शानदार मुकाबला हुआ था। अंत में लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था। तब से द बीस्ट की अभी तक WWE टीवी पर वापसी नहीं हुई है। फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आए दिन उनकी एंट्री की अफवाहें और अटकलें चलती रहती हैं। हालांकि, इस बार एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। कहा गया है कि उनकी वापसी का कोई अता-पता नहीं है। इस न्यूज से जरूर फैंस को झटका लगेगा।

Ad

साल 2024 की शुरूआत में ब्रॉक लैसनर की वापसी होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से प्लान को रद्द कर दिया गया। एक बड़े विवाद में उनका नाम सामने आने से कंपनी ने उनसे थोड़ा दूरी बना ली थी। अब मामला धीरे-धीरे ठीक हो रहा है तो वो कभी भी वापसी कर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं। आगामी Survivor Series इवेंट में ब्लडलाइन WarGames मैच होने वाला है। रोमन रेंस को अभी भी अपनी टीम का 5वां सदस्य नहीं मिला है। कई लोगों का कहना है कि पॉल हेमन के अनुरोध पर रोमन को द बीस्ट ज्वाइन कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर मजा आएगा।

Backstage Pass पर बिल एप्टर के साथ लाइव सवाल-जवाब सेशन पर WrestleVotes के अनुसार WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी अनिश्चित है। ये भी कहा गया है कि WWE में जल्द ही उनके लौटने की उम्मीद नहीं है।

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने फैंस को दी थी राहत

वैसे कुछ समय पहले लग रहा था कि WWE में अब कभी लैसनर वापसी नहीं करेंगे लेकिन ट्रिपल एच ने अपने एक बयान से सभी को राहत दी थी। उन्होंने बताया था कि द बीस्ट कंपनी के साथ अभी भी बने हुए हैं। द गेम ने कहा था कि WWE में ब्रॉक की वापसी उनके ऊपर ही निर्भर है और वो जब चाहेंगे तब वापसी कर सकते हैं। ट्रिपल एच के इस बयान के बाद WWE यूनिवर्स को थोड़ा अच्छा लगा था। मौजूदा मोमेंटम को देखकर लग रहा है कि इस साल अब उनकी वापसी नहीं हो पाएगी। अगले साल WWE Royal Rumble में ही उनकी वापसी संभव लग रही है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications