AJ Styles WrestleMania 41 Status: WWE WrestleMania 41 की जद्दोजहद शुरू हो गई है। 19 और 20 अप्रैल को मेगा इवेंट का आयोजन होने वाला है। फैंस इसे लेकर हमेशा उत्साहित रहते हैं। WWE के टॉप सुपरस्टार्स के मैचों के ऊपर सभी की नज़रें टिकी रहती हैं। पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के मेनिया प्रतिद्वंदी को लेकर अब रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले कुछ हफ्तों में ब्रॉन ब्रेकर, डॉमिनिक मिस्टीरियो और लोगन पॉल जैसे स्टार्स से उनका टकराव हो चुका है।
WrestleVotes ने अपनी रिपोर्ट में एजे स्टाइल्स के WrestleMania 41 प्रतिद्वंदी को लेकर बड़ी जानकारी प्रदान की है। इसमें कहा गया है कि एक फेमस रेसलर के खिलाफ उनके मैच को लेकर बैकस्टेज चर्चा हुई है। रिपोर्ट के अनुसार,
एक चीज जो हमने रिपोर्ट की है कि फिन बैलर के बारे में चर्चा हुई है। हमने ब्रॉन ब्रेकर और लोगन पॉल के बारे में कुछ नहीं सुना। एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल को लेकर भी कुछ नहीं सुना है।
रिपोर्ट से लग रहा है कंपनी एजे और बैलर के बीच मैच के बारे में सोच रही है। अभी तक खबरें आई हैं कि स्टाइल्स का ब्रॉन ब्रेकर के साथ मुकाबला हो सकता है। नई रिपोर्ट से संकेत मिल रहे हैं कि WWE द्वारा ब्रेकर और एजे के प्लान को रद्द किया जा सकता है। हालांकि, हॉल ऑफ फेम जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने WrestleMania 41 में एजे स्टाइल्स का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर से होने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि एजे स्टाइल्स और ब्रॉन ब्रेकर के बीच मैच होगा। कंपनी ने इसके लिए पहले से ही एंगल बना लिया है। अंत में बात यहीं तक जाने वाली है। मैं पक्का नहींं जानता लेकिन मुझे लगता है कि ये तगड़ा मुकाबला होगा।
WWE Raw में एजे स्टाइल्स और ब्रॉन ब्रेकर के बीच हुआ था पंगा
17 फरवरी, 2025 को हुए WWE Raw के एपिसोड में एजे स्टाइल्स और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच मैच हुआ था। दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ। अंत में स्टाइल्स ने जीत हासिल की। मुकाबले के बाद ब्रॉन ब्रेकर ने स्टाइल्स को स्पीयर देना चाहा लेकिन दांव उल्टा पड़ गया। सही वक्त पर एजे वहां से हट गए और स्पीयर डॉमिनिक को लग गया। इसके बाद स्टाइल्स ने ब्रेकर के ऊपर हमला कर उन्हें रिंग से बाहर कर दिया। WrestleMania 41 में एजे और ब्रेकर के बीच मैच होगा तो फिर मजा आएगा। दोनों तगड़ा मुकाबला देने में पूरी तरह सक्षम हैं।