Backstage Plans For John Cena-Randy Orton: WWE ने Backlash 2025 का बिल्डअप शुरू कर दिया है। फैंस को बड़े मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। कंपनी ने जॉन सीना (John Cena) और रैंडी ऑर्टन के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए शानदार मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। इन दोनों की राइवलरी में काफी मजा आएगा। खैर एक रिपोर्ट में इन दोनों दिग्गजों के बीच मुकाबले को लेकर बैकस्टेज अपडेट भी सामने आया है।
WrestleBinge के WrestleVotes रेडियो के हालिया एपिसोड में जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के मुकाबले को लेकर भी चर्चा की गई। जॉयवोट्स और टीसी ने बताया कि सीना और रैंडी का मैच Backlash 2025 की मुख्य हेडलाइन होगा। मतलब साफ है कि शो के मेन इवेंट में दोनों के बीच टक्कर होगी। आपको बता दें कि इस शो का आयोजन ऑर्टन के होमटाउन सेंट लुईस में होने वाला है।
WWE Raw और SmackDown में हुआ बवाल
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में जॉन सीना ने एंट्री की। उन्होंने खुद को रियल चैंपियन बताया। उनके सैगमेंट के अंत में रैंडी ऑर्टन ने आकर धमाकेदार आरकेओ सीना को लगाया। SmackDown में भी जॉन सीना आए। इस बार उन्हें ऑर्टन ने ज्यादा बोलने नहीं दिया और तुरंत आ गए। दोनों के बीच शानदार प्रोमो सैगमेंट हुआ। ऑर्टन ने सीना को खूब निशाना बनाया और उन्हें बच्चे पैदा करने के लिए कहा। हालांकि, सीना ने भी ऑर्टन को जवाब दिया।
सीना ने रैंडी ऑर्टन के ऊपर टाइटल फेंका और उनके ऊपर तगड़ा हमला कर दिया। ये देखकर सभी हैरान रह गए थे। हालांकि, ऑर्टन ने शानदार पलटवार किया। सीना उन्हें चैंपियनशिप से मारने गए लेकिन ऑर्टन ने उन्हें आरकेओ लगा दिया। लगातार दूसरी बार ऑर्टन का दबदबा सीना के खिलाफ देखने को मिला है। सीना और ऑर्टन की राइवलरी काफी पुरानी रही है। इनके बीच अंतिम बार 2017 में मैच हुआ था। लंबे समय बाद अब जाकर WWE ने बड़ा कदम उठाया है। ऑर्टन के तेवर इस बार बदले से लग रहे हैं। वो सीना को हराकर नए चैंपियन बन सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर मजा आ जाएगा। वहीं जॉन सीना को अपने रिटायरमेंट टूर के दौरान बड़ा झटका लगेगा।