पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन को सस्पेंड किया गया है क्योंकि उन्होंने एडम पियर्स को रॉ के दौरान हेडबट मारा था। स्ट्रोमैन ने एडम पियर्स पर अपना गुस्सा निकाला था क्योंकि उनसे उन्होंने टाइटल के लिए सबसे आखिरी में क्यों पूछा गया था। हालांकि WWE चैंपियनशिप के लिए उन्हें मैच देना का प्लान हो रहा है।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown Twitter Reaction: रोमन रेंस को दिग्गज द्वारा चैलेंज किए जाने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़अब रॉ में एजे स्टाइल्स , कीथ ली और मैच रिडल के बीच मुकाबला होने वाला है और जो इस मैच को जीतेगा उसको WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच मिलेगा। ये टूर्नामेंट का आगाज पिछले हफ्ते रॉ में हुआ था।WWE में क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन को चोट लगी है?BREAKING: WWE Digital has learned that @BraunStrowman has been suspended indefinitely for putting his hands on WWE official @ScrapDaddyAP. https://t.co/WqWIBFnv1g— WWE (@WWE) November 24, 2020अब रेसलिंग के दिग्गज जानकार डेव मैल्टजर ने बताया कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने घुटने की चोट से परेशान है। हालांकि वो कितनी गंभीर है ये किसी को साफ नहीं है लेकिन स्ट्रोमैन चोटिल है। मैल्टजर ने बताया कि WWE TLC से भी ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्रेक दिया जा सकता है। मैल्टजर ने बताया कि अब रॉ में जो भी बाजी अपने नाम करेगा उसको टाइटल शॉट मिलने वाला है।ब्रॉन स्ट्रोमैन को घुटने में चोट है जिसका इलाज होने वाला है। हालांकि ये साफ नहीं है कि कितनी गंभीर ये है। ये भी माना जा रहा है कि TLC में स्ट्रोमैन हिस्सा नहीं होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार स्ट्रोमैन को जो कहानी पहले दी जानी थी अब नहीं वो होगी। ऐसा बताया जा रहा है कि रॉ के बाद पूरी कहानी साफ होने वाली है। स्ट्रोमैन चोटिल है लेकिन अब उनको आगे स्टोरीलाइन में नहीं डाला जाने वाला है।Really? You’re gonna suspend me for what expecting what I’ve earned? Everyone and their brother knows what I’ve done to get here and I’ve more than earn a title opportunity. To hell with this place & all the backstage politics BULLSH**!!! #ImDoneFollowingOrders #EveryoneWillFall https://t.co/5AnZBLZkqu— Braun Strowman (@BraunStrowman) November 24, 2020बता दें कि इस हफ्ते की रॉ की शुरुआत रेड ब्रांड की विजेता टीम के साथ हुई थी जिसमें एडम पियर्स भी थे। Raw के आगाज में एडम पियर्स मेंस टीम के साथ के साथ खड़े थे। एडम पियर्स ने बताया कि टीम Raw ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इसके चलते किसी एक सुपरस्टार को WWE चैंपियनशिप मैच मिलेगा। इसी के साथ एडम पियर्स ने आखिरी में ब्रॉन स्ट्रोमैन से कारण पूछा तब ब्रॉन स्ट्रोमैन खुश नहीं लगे और उन्होंने कहा कि क्यों उनसे सबसे आखिरी में सवाल किया जा रहा है। फिर क्या था स्ट्रोमैन को गुस्सा आया और उन्होंने एडम पियर्स के सिर पर हेडबट मार दिया था।ये भी पढ़ें: "WWE दिग्गज अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल का हिस्सा होना मेरे लिए काफी स्पेशल और सम्मान की बात हैं"