Brock Lesnar WWE Status: इस साल की शुरूआत में WWE ने नेटफ्लिक्स के साथ बहुत बड़ी डील साइन की थी। साल 2025 से रेड ब्रांड के सभी एपिसोड नेटफ्लिक्स में फैंस को देखने को मिलेंगे। WWE के इस कदम का एक हिस्सा जॉन सीना होंगे। उन्होंने हाल ही में ऐलान किया कि साल 2025 उनका आखिरी होगा। अब ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था। दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ और अंत में रोड्स ने जीत हासिल की थी। इसके बाद से अभी तक लैसनर की WWE रिंग में वापसी नहीं हुई है। बीच में एक विवाद में भी उनका नाम आया था, जहां से अभी तक उन्हें हरी झंडी नहीं मिली है।
The Wrestling Observer के डेव मैल्टज़र ने अब अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि नेटफ्लिक्स में जाने से पहले एकमात्र रियल सवाल ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर के ऊपर है। संभावना ये है कि टेकर कई बार दिखाई देंगे क्योंकि वो अभी भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर हैं लेकिन लैसनर की कंडीशन इस बात पर निर्भर करेगी कि कानूनी टीम उन्हें वापसी के लिए मंजूरी देगी या नहीं।
इसका मतलब साफ है कि लैसनर की वापसी को लेकर अभी तक कोई भी पुख्ता अपडेट नहीं है। उनकी वापसी को अभी लंबा समय लगेगा। नेटफ्लिक्स एरा में भी वो तभी आ पाएंगे जब उन्हें लीगल टीम द्वारा अनुमति मिलेगी।
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने दिया था बड़ा बयान
WrestleMania 40 के बाद ट्रिपल एच ने लैसनर को लेकर बड़ी खबर दी थी। उन्होंने कहा था कि वो अभी घर पर हैं और WWE के साथ बने हुए हैं। ब्रॉक की वापसी का इंतजार फैंस अब बेसब्री से कर रहे हैं। कंपनी ने जरूर उनके लिए कुछ ना कुछ अच्छा प्लान बनाया होगा। इस साल आगामी किसी बड़े इवेंट में उनकी वापसी हो सकती है। लैसनर के अभी भी WWE में कई ड्रीम मैच बचे हुए हैं। गुंथर के साथ उनका अभी तक मुकाबला नहीं हुआ है। इस मुकाबले का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं।