WWE में Goldberg की वापसी और रिटायरमेंट मैच को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने, रिपोर्ट में खुलासा

WWE
रिंगसाइड में गोल्डबर्ग (Photo: WWE.com)

Update On Goldberg WWE Return: WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग (Goldberg) अपनी वापसी को लेकर चर्चा में हैं। कभी भी WWE रिंग में उनकी एंट्री हो सकती है। पिछले साल उन्होंने ऐलान किया था कि वो 2025 में WWE में अपना अंतिम मैच लड़ने वाले हैं। इस साल की शुरुआत में बताया गया कि समर तक वह वापस आ सकते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि आगामी बैकलैश इवेंट में भी वो आ सकते हैं। अब एक रिपोर्ट में उनकी वापसी और रिटायरमेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

Ad

Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार गोल्डबर्ग का सामना गुंथर के साथ होने की चर्चा इस समय चल रही है। उनका रिटायरमेंट मैच द रिंग जनरल के साथ ही होगा। हालांकि, उनके संभावित मैच के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। सूत्रों से पता चला है कि 2025 में कभी भी उनका अंतिम मैच हो सकता है।

Ad

हाल ही में दिग्गज जर्नलिस्ट बिए एप्टर के साथ एक खास सवाल जवाब सेशन के दौरान WrestleVotes ने गोल्डबर्ग को लेकर बड़ी जानकारी दी थी। बताया गया था कि गोल्डबर्ग के Backlash में हिस्सा लेने को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं हुई है। गुंथर के साथ भी उनके अंतिम मैच को लेकर कोई उल्लेख नहीं किया गया है। गोल्डबर्ग की वापसी को लेकर अभी तक कोई भी क्लियर जानकारी सामने नहीं आई है। फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंंतजार कर रहे हैं।

WWE दिग्गज विंस रूसो ने दिया था बड़ा बयान

हाल ही में Legion of Raw में विंस रूसो ने दावा किया था कि उन्होंने दिग्गज गोल्डबर्ग की संभावित वापसी के बारे में सुना है। WWE ने पिछले साल ही गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच मैच के संकेत दे दिए थे। रूसो का मानना है कि SummerSlam 2025 में दोनों के बीच मैच हो सकता है। रूसो के अनुसार

मैं अफवाहों के जरिए सुन रहा हूं कि WWE Backlash 2025 में होने वाले मैच में पैट मैकफी को कौन बचाएगा? गोल्डबर्ग। इस तरह वो मैच से बाहर निकल जाएंगे। मैं ये ही सुन रहा हूं कि गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच SummerSlam 2025 में मैच हो सकता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications