Vince Russo On Goldberg: WWE Backlash 2025 में गुंथर (Gunther) और पैट मैकफी के बीच जबरदस्त मुकाबला होने वाला है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी को लग रहा है कि गुंथर मुकाबले को आराम से जीत जाएंंगे लेकिन संभावनाएं कुछ भी हो सकती हैं। इस हफ्ते Raw में द रिंग जनरल और मैकफी ने एक-दूसरे पर खूब निशाना साधा। खैर WWE दिग्गज विंस रूसो ने अब बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि Backlash 2025 में गोल्डबर्ग वापसी कर गुंथर के खिलाफ मैच की तैयारी करेंगे।
Legion of Raw में विंस रूसो ने दावा किया है कि उन्होंने गोल्डबर्ग की संभावित वापसी के बारे में सुना है। WWE ने पिछले साल ही गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच मैच के संकेत दे दिए थे। रूसो का मानना है कि SummerSlam 2025 में दोनों के बीच मैच हो सकता है। रूसो के अनुसार,
मैं अफवाहों के जरिए सुन रहा हूं कि WWE Backlash 2025 में होने वाले मैच में पैट मैकफी को कौन बचाएगा? गोल्डबर्ग। इस तरह वो मैच से बाहर निकल जाएंगे। मैं ये ही सुन रहा हूं कि गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच SummerSlam 2025 में मैच हो सकता है।
WWE दिग्गज ने दिया था खास बयान
गुंथर और पैट मैकफी के बीच होने वाले मैच को लेकर पहले भी विंस रूसो अपनी बात रख चुके हैं। उन्होंने बताया था कि वो अगर वहां होते तो फिर इनके बीच मैच को किस तरह बुक करते। Writing with Russo पर बात करते हुए विंस रूसो ने कहा था,
कहना बहुत मुश्किल है क्योंकि कोई नहीं जानता कि वो क्या करने जा रहे हैं। अगर मैं होता तो गुंथर के हाथों पैट मैकफी का बुरा हाल करा देता। मैं शो लिख रहा होता तो ये ही चीज होती। क्या वो ऐसा कर पाएंगे? मुझे बिल्कुल भी नहीं पता है।