डे 1 (Day 1) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के नए चैंपियन बन गए। रोमन रेंस के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब काफी बदलाव आ गया है। कुछ स्टोरीलाइन बदल गई हैै और रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर की फ्यूड भी बंद हो गई है। लैसनर वापसी के बाद से लगातार ब्लू ब्रांड में नजर आए लेकिन अब उनका ब्रांड भी बदल गया है। WWE चैंपियनशिप के साथ वो रेड ब्रांड में दिखेंगे। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में भी उन्होंने एंट्री की थी।
Day 1 में ब्रॉक लैसनर ने सभी को चौंकाते हुए WWE चैंपियनशिप अपने नाम की
PWInsider ने अब ब्रॉक लैसनर के ब्रांड को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। रिपोर्ट के अनुसार लैसनर को भीतर ही भीतर रेड ब्रांड के रोस्टर में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि लैसनर अभी भी टीवी पर एक फ्री एजेंट के रूप में काम करेंगे। यानी की WWE के किसी भी शो में वो एंट्री कर सकते हैं।
पिछले साल के अंत में WWE ड्राफ्ट हुआ था। लैसनर ने बैकस्टेज खुद इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा किया था। लैसनर ने अपने एडवोकेट पॉल हेमन को धन्यवाद करते हुए कहा कि वो फ्री एजेंट के रूप में काम करेंगे। ब्रॉक लैसनर के फ्री एजेंट होने से कंपनी को बहुत फायदा होता है। कंपनी दोनों ब्रांड में उनका प्रयोग कर सकती है। कुछ ऐसा ही देखने को भी मिल रहा है। Day 1 में भी WWE ने बता दिया कि वो फ्री एजेंट के रूप में ही आगे काम करेंगे। अगर लैसनर फ्री एजेंट नहीं होते तो फिर वो WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल नहीं हो पाते।
खैर लैसनर अब रेड ब्रांड में नजर आ रहे हैं। इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो की शुरूआत उन्होंने की। सबसे बड़ी बात पॉल हेमन भी उनके साथ अब आ गए है। Royal Rumble के लिए लैसनर के प्रतिद्वंदी का भी ऐलान हो गया है। रेड ब्रांड के मेन इवेंट में केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले और बिग ई के बीच फैटल 4वे मैच हुआ था। शर्त के अनुसार जो भी इस मैच को जीतेगा वो Royal Rumble में ब्रॉक लैसनर का सामना करेगा। बॉबी लैश्ले ने ये मैच जीत लिया था।