WWE न्यूज: Raw रीयूनियन में द रॉक और जॉन सीना के आने को लेकर बड़ी खबर सामने आई

द रॉक और जॉन सीना
द रॉक और जॉन सीना

रॉ का सबसे बड़ा शो कल लाइव होने वाला है और डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस ऐतिहासिक इवेंट के लिए कई सारे बड़े और दिग्गज नामों की घोषणा कर दी है। रेसलिंग ऑब्ज़र्वर रेडियो ने द रॉक और जॉन सीना के रॉ में आने को लेकर बड़ी जानकारी दी है।

WWE ने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में बताया था कि 22 जुलाई (भारत में 23) को रॉ का एपिसोड खास रहने वाला है। WWE ने अपने इस शो को रॉ रीयूनियन का नाम दिया था। कंपनी ने इस शो के लिए कई सारे बड़े सुपरस्टार्स के आने के बारे में बता दिया है।

कुछ दिनों पहले ही WWE ने कुछ नामों की घोषणा की जिसमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, शॉन माइकल्स, हल्क होगन, बुकर टी, क्रिश्चियन, मार्क हेनरी और ट्रिपल एच जैसे बड़े सुपरस्टार्स के नाम शामिल है। इसके बाद भी कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी है जिन्होंने रॉ रीयूनियन में आने से इनकार कर दिया। ब्रेट हार्ट, जिम रॉस और बाबा रे डडली इस सूची में शामिल है।

ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर SummerSlam में सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड कर लेंगे

कुछ समय पहले ही जॉन सीना से रॉ रीयूनियन में आने के बारे में पूछा गया था। इसके जवाब में उन्होंने बहुत अजीब जवाब दिया और अपने 'यू कैंट सी मी' पोज़ के बाद वहां से चले गए। जॉन सीना ने कहा कि उनके अनुसार यह रॉ का आजतक की सबसे बड़ा एपिसोड रहने वाला है और यह यादगार बनेगी। अंत में सीना ने कहा था कि वह इस बारे में विचार करेंगे।

रेसलिंग ऑब्ज़र्वर रेडियो के अनुसार अभी द रॉक और जॉन सीना का रॉ रीयूनियन में आना तय नहीं है। रॉ के करीब आने तक प्लान्स में बदलाव भी हो सकता है। अंतिम समय पर दोनों दिग्गज वापसी करके फैंस को चौंका सकते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment