14 बार के वर्ल्ड चैंपियन और WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। 21 जून को WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में अंतिम बार रैंडी नजर आए थे। रिडल के साथ टैग टीम के रूप में इस समय रैंडी काम कर रहे थे। WrestlingNews.co के मुताबिक 2 अगस्त को शिकागो में होने वाले एपिसोड में रैंडी ऑर्टन की वापसी होगी। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि शिकागो में लोकल एटवर्टाइजमेंट रैंडी ऑर्टन के लिए जारी कर दिया गया है।
WWE Raw में रैंडी ऑर्टन की वापसी कब होगी?
रैंडी ऑर्टन का WWE टीवी से बाहर जाने का असली कारण अभी सामने नहीं आया है। हाल ही में फाइटफुल सलेक्ट की रिपोर्ट में कहा गया था कि पिछले महीने इनएक्टिव रेसलर्स की लिस्ट में रैंडी का नाम था। इसके अलावा अभी तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया। Raw में रिडल भी इस चीज को लेकर काफी परेशान नजर आए।
अच्छी खबर ये है कि रैंडी ऑर्टन 2 अगस्त को होने वाले शो में नजर आ सकते हैं। रैंडी ऑर्टन को डार्क मैच के लिए एडवर्टाइज किया गया है। रिडल और मैकइंटायर के साथ टीम बनाकर रैंडी ऑर्टन का मुकाबला बॉबी लैश्ले, एजे स्टाइल्स और ओमोस के साथ होगा।
रैंडी के Raw में नहीं आने से WWE को भी काफी नुकसान हो रहा है। व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली। मौजूदा रोस्टर में रैंडी ऑर्टन सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में काम कर रहे हैं। RK-Bro में अगर जल्द रैंडी की वापसी होगी तो फिर फैंस को मजा आएगा। वैसे भी एजे स्टाइल्स और ओमोस को अब नए प्रतिद्वंदियों की जरूरत है। Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए इन दोनों को रैंडी ऑर्टन और रिडल चुनौती दे सकते हैं।
फैंस भी जल्द से जल्द रैंडी ऑर्टन को रिंग में देखना चाहते हैं। पिछले एक साल में रैंडी ऑर्टन ने सबसे अच्छा काम किया। वैसे भी दिग्गजों की लिस्ट में रैंडी ऑर्टन का नाम अब सबसे ऊपर आता है। रिडल भी चाहते हैं कि रैंडी की वापसी हो जाए। रिडल को रैंडी ऑर्टन के साथ काम करने से काफी फायदा मिल रहा है।