Randy Orton: WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) इंजरी की वजह से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। मौजूदा रिपोर्ट में उन्हें लेकर कुछ अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार उनकी वापसी जल्दी नहीं हो पाएगी। इस साल मई में अंतिम बार रैंडी एक्शन में नज़र आए थे।
रैंडी और मैट रिडल का मुकाबला द उसोज़ के साथ टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन के लिए हुआ था। इस मैच में रैंडी ऑर्टन और रिडल की हार हो गई थी। इसके बाद ऑफ टीवी ऑर्टन चले गए थ। बाद में पता चला कि उन्हें बैक इंजरी आ गई है और सर्जरी की जरूरत है।
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई
हाल ही में अलबामा में ऑर्टन दिखे थे। यहां इंजर्ड WWE सुपरस्टार्स की रिकवरी होती है। Fightful Select की मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार रैंडी के लोअर बैक में बहुत ज्यादा दिक्कत है। इसे सही होने में बहुत टाइम लगेगा। यहां तक की ज्यादा समय भी उन्हें वापसी में अब लग सकता है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ऑर्टन के लिए क्रिएटिव टीम के पास इस समय कोई भी प्लान नहीं है।
रैंडी ऑर्टन की वापसी अब कब होगी ये देखने वाली बात होगी। कहा जा रहा है कि अगले साल मेंस रंबल मैच में उनकी वापसी हो सकती है। अब देखना होगा कि WWE ने उनके लिए क्या प्लान तैयार किया होगा। ट्रिपल एच के पास अब WWE की जिम्मेदारी है। उनके आने के बाद कंपनी में बहुत बदलाव आ गए। ट्रिपल एच और रैंडी का इतिहास कंपनी में जबरदस्त रहा था। दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।
इस लिहाज से देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन को आने वाले समय में तगड़ा पुश दिया जाएगा। रैंडी ऑर्टन के लिए पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं। मौजूदा रोस्टर में सबसे पुराने फुल टाइम रेसलर के रूप में वो काम करते हैं। आने वाले समय में जरूर उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया जाएगा। फिलहाल आगे उनकी वापसी को लेकर क्या अपडेट आएगा ये देखने वाली बात होगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।