WrestleMania 39 में होगी WWE दिग्गज Randy Orton की वापसी, दोस्त को चैंपियन बनाने के लिए Roman Reigns को करेंगे धराशाई?

Pankaj
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन को लेकर बड़ी खबर
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन को लेकर बड़ी खबर

Randy Orton: WWE रिंग से बाहर हुए रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को एक साल होने वाला है। उनकी वापसी को लेकर कंफर्म जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। बैक इंजरी की वजह से वो बाहर चल रहे हैं। कई सालों से वो WWE रिंग में काम कर रहे हैं। पहली बार उन्हें इतनी तगड़ी इंजरी का सामना करना पड़ा है। खैर मौजूदा रिपोर्ट में उन्हें लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

पिछले साल मई के बाद से एक्शन में रैंडी ऑर्टन नज़र नहीं आए। मौजूदा रोस्टर में सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में वो काम कर रहे हैं। एक्शन से बाहर होने से पहले मैट रिडल के साथ टैग टीम डिवीजन में उन्होंने जबरदस्त काम किया था। दोनों का Raw टैग टीम चैंपियनशिप रन शानदार रहा था। रिडल को भी रैंडी की वजह से फायदा हुआ था।

PWI Elite की मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार WrestleMania 39 वीकेंड के लिए रैंडी ऑर्टन को शेड्यूल किया गया है। इसका मतलब साफ है कि वो मेनिया में एंट्री कर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं। मेनिया के बाद Raw के पहले एपिसोड में भी वो एंट्री कर सकते हैं। हालांकि अभी तक कोई भी चीज क्लियर नहीं हुई है।

There is a lot of concern regarding Randy Orton’s back injury and its severity- WON https://t.co/EERxdbmDQK

क्या WWE WrestleMania 39 में वापसी कर रैंडी ऑर्टन फैंस को सरप्राइज देंगे?

सवाल ये उठता है कि अगर WrestleMania 39 में रैंडी वापसी करेंगे तो क्या होगा। इसका सीधा सा जवाब है कि रोमन रेंस की हार हो जाएगी। हम आपको इसके बारे में थोड़ा बताते हैं। कोडी रोड्स ने रेसलिंग की दुनिया में अब बहुत बड़ा नाम बना लिया हैं। पिछले साल उन्होंने WWE में दोबारा वापसी की थी। इस साल उन्होंने मेंस रॉयल रंबल मैच जीता। इसके बाद उन्होंने मेनिया में टाइटल मैच के लिए रोमन रेंस को चुनौती दी। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।

आपको पता होगा कि WWE में रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स ने साथ में बहुत काम किया था। दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। इस बार ऑर्टन वापसी कर कोडी की मदद कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर ये सबसे बड़ा मोमेंट WWE फैंस के लिए होगा।

Everybody thinks they’re the guy, until they meet THE GUY!! #WWEChamber #GODMode #Bloodline @HeymanHustle https://t.co/qg1UoDN6am

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment