पिछले कुछ समय से कई बड़े स्टार्स क्रिएटिव डायरेक्शन से निराश होने के बाद WWE से खुद को रिलीज किए जाने की रिक्वेस्ट कर चुके हैं। इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है। पूर्व टैग टीम चैंपियन सिनकारा ने भी अपनी रिलीज को लेकर रिक्वेस्ट कर दी हैं।
उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि वो पिछले कुछ समय से सही तरह से प्रयोग न किये जाने की वजह से काफी ज्यादा निराशा हैं और वो दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि वो एक रिंग परफ़ॉर्मर के रूप में क्या कर सकते हैं।
वहीं, अब उनके कॉन्ट्रैक्ट और रिलीज को लेकर भी बड़ा अपडेट आ गया हैं। PWInsider.com की रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने में 3 साल का समय है और WWE ने अभी तक उनकी रिलीज को मंजूरी नहीं दी है। हालांकि, उनके कॉन्ट्रैक्ट के हालात ल्यूक हार्पर जैसे नहीं हैं, जिन्हें कंपनी ने रिलीज करने से मना कर दिया था।
ये भी पढ़े: AEW Full Gear के दौरान आई थी कोडी रोड्स को गंभीर चोट, अब फोटो की शेयर
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही हार्पर ने भी अपनी रिलीज की रिक्वेस्ट की थी लेकिन कंपनी ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को फ्रीज़ कर दिया था। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में सिनकारा के भविष्य को लेकर क्या फैसला करती है।
सिनकारा की इस रिक्वेस्ट के बाद अब उनके विरोधी एंड्राडे ने ट्विटर पर उनका मजाक उड़ाया हैं और खुद को ही नया लैटिनो फेस घोषित कर दिया हैं। गौरतलब है कि ये दोनों ही स्टार्स पिछले कुछ समय से लगातार फ्यूड में थे।
एंड्राडे ने लिखा, "मैं रे मिस्टीरियो को रिटायर नहीं कर पाया लेकिन सिनकारा तुम्हारे पास भागने, रिटायर या कंपनी छोड़ने देने का मौका है।"
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 12 Nov 2019, 14:40 IST