लगभग तीन महीने बाद WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 का आयोजन होगा। WWE ने अभी से इस पीपीवी को बड़ा बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। WWE WrestleMania 38 को काफी हाइप इस बार किया जा रहा है। फैंस की नजरें कंपनी के दो बड़े टाइटल पर रहती है। WrestleMania में होने वाले WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आ गया है।
WWE WrestleMania 38 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया
Day 1 में ब्रॉक लैसनर ने WWE चैंपियनशिप जीत ली है। कई रिपोर्ट्स में ये खबर सामने आई है कि WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच चैंपियन VS चैंपियन मैच होगा। डेव मैल्टजर ने जरूर अब अपनी रिपोर्ट में बड़ी बात कह दी है। मैल्टजर के अनुसार WrestleMania 38 में WWE अपने ऑरिजिनल प्लान के साथ जाएगा। यानी की WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच फैंस को देखने को मिलेंगे।
Day 1 में रोमन रेंस और लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच नहीं हो पाया। इस वजह से अब कई चीजों में बदलाव हो गया है। WrestleMania के लिए बनाए गए प्लान में भी भारी बदलाव WWE को करना पड़ेगा। मैल्टजर ने कहा कि WWE का प्लान चेंज नहीं होगा लेकिन स्टोरीलाइन कुछ अलग जा सकती है। अभी तक रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी को लेकर भी कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
मैल्टजर ने कहा था कि रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी ड्रू मैकइंटायर होंगे। Day 1 पीपीवी में मैकइंटायर को इंजरी आ गई और वो अब कुछ समय के लिए टीवी पर नजर नहीं आएंगे। इस वजह से भी अब काफी कुछ बदल गया है। ब्रॉक लैसनर और बॉबी बैश्ले के बीच Royal Rumble में WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। रोमन रेंस की वापसी के बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर अब रेड ब्रांड में नजर आएंगे। वैसे अगर WrestleMania में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच चैंपियन VS चैंपियन मैच होगा तो काफी दिक्कतें भी पैदा हो सकती है। WWE फैंस इस मैच के खिलाफ भी जा सकते हैं।