Seth Rollins: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड के दौरान चोट लग गई थी और कंपनी बिल्कुल भी नहीं चाहेगी कि रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) के दौरान उनके सुपरस्टार्स इसी तरह चोटिल होते रहे। अब सैथ रॉलिंस की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है और ऐसा लग रहा है कि सैथ के फैंस के लिए अच्छी खबर है। बता दें, Raw में सैथ रॉलिंस को ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस को WWE टेलीविजन से दूर नहीं होना पड़ेगा। बता दें, सैथ रॉलिंस अपने होमटाउन डेवनपोर्ट में IV ड्रिप थेरेपी के लिए Abundant Health Phys Med में दिखाई दिए थे। हाल ही में इस क्लीनिक के इंस्टाग्राम अकाउंट से सैथ रॉलिंस से जुड़ा एक पोस्ट किया गया। इस पोस्ट में बताया गया-"यहां सबकुछ ठीक है। कोई भी यहां बीमार या बुरे हेल्थ में नहीं है। सैथ रॉलिंस IV थेरेपी के लिए हमारे यहां आने के लिए शुक्रिया। Meyers Cocktail थेरेपी हो गया। यह उनके लिए क्या कर रही है? उन्हें एथलेटिक परफॉर्मेंस और रिकवरी, इम्यून सिस्टम मजबूत करने और एंटी एजिंग में मदद कर रही है।"WWE Raw में सैथ रॉलिंस के साथ क्या हुआ था?Seth Rollins Fanpage@WWERollinsArmy_Seth Rollins give the "" first & he asked the referee why he didn't call for it then the referee also does "" sign at Raw.@WWERollins #SethRollins #WWERaw3042243Seth Rollins give the "❌" first & he asked the referee why he didn't call for it then the referee also does "❌" sign at Raw.@WWERollins #SethRollins #WWERaw https://t.co/NgDcjlC2CTजैसा कि हमने बताया कि Raw में सैथ रॉलिंस ने यूएस चैंपियनशिप मैच में ऑस्टिन थ्योरी का सामना किया था और यह मैच शो के मेन इवेंट में देखने को मिला था। ऑस्टिन थ्योरी इस मैच में विजयी रहे थे और जब शो ऑफ एयर हुआ तो सैथ ठीक तरह से चल भी नहीं पा रहे थे। रेफरी ने भी सैथ रॉलिंस की इंजरी की गंभीरता को देखते हुए 'X' का इशारा किया था।यही नहीं, कोरी ग्रेव्स भी कमेंट्री टेबल छोड़कर खुद को सैथ रॉलिंस को चेक करने से रोक नहीं पाए थे। बता दें, सैथ अपने करियर के दौरान कई बार नी (घुटना) इंजरी का शिकार हो चुके हैं और अच्छी बात यह है कि इस बार उनकी इंजरी उतनी गंभीर नहीं लग रही है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।