WWE WrestleMania में Roman Reigns के साथ ड्रीम मैच के लिए दिग्गज को लेना होगा बड़ा फैसला, रिपोर्ट के जरिए हुआ अहम खुलासा

द रॉक के रिटर्न की न्यूज़ से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं
WWE में क्या होगा Roman Reigns का द रॉक के खिलाफ मैच?

The Rock: WWE सुपरस्टार द रॉक (The Rock) ने हाल में ही कंपनी में वापसी की थी। उनके रिटर्न से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि द रॉक रेसलमेनिया 40 (WrestleMania 40) में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ नज़र आ सकते हैं। इसी बीच ग्रेट वन के फ्यूचर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

Ringside News ने द रॉक को लेकर अपनी रिपोर्ट में बताया कि अगर द रॉक WrestleMania 40 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के खिलाफ मैच में नज़र आते हैं तो उन्हें अपने बहुत सारे प्लान कैंसिल करना पड़ेंगे, जिसकी उम्मीद बेहद कम है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया,

"द रॉक हमेशा से ही न्यूज़ में रहना चाहते हैं। इसी वजह वो इस बार WrestleMania को हेडलाइन करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनकी वैल्यू और ज्यादा बढ़ जाएगी। द रॉक ऐसा करते हैं तो उन्हें अपने बहुत सारे प्लान कैंसिल करने पड़ेंगे।"

4 साल बाद The Rock ने की थी WWE में वापसी

द रॉक ने 15 सितंबर को हुए SmackDown के दौरान वापसी की थी। इससे पहले द रॉक आखिरी बार ब्लू ब्रांड में अक्टूबर 2019 को नज़र आए थे। वापसी के बाद वो ऑस्टिन थ्योरी और पैट मैकेफी के साथ एक सैगमेंट का हिस्सा बने थे। इस सैगमेंट में उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी की धुलाई भी की थी।

द रॉक ने इस ड्रीम मैच को लेकर हिंट देते हुए कहा था कि ये मैच अगले साल WrestleMania में हो सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले ये मैच WrestleMania 39 में होना था, लेकिन अंतिम समय पर प्लान को कैंसिल करना पड़ा था। रोमन रेंस खुद भी पहले इस मैच को लेकर इच्छा व्यक्त कर चुके हैं।

इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि WWE अगले साल WrestleMania में इस मैच बुक कर सकती है। फिलहाल अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE द रॉक और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के मैच को लेकर किस तरह से बुकिंग करती है। फैंस भी इस मैच को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं और WrestleMania में यह मैच होता है तो इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now