Star Surprising Claim On Roman Reigns: WWE के मौजूदा चैंपियन ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्लडलाइन के साथ फिउड का जिक्र किया। इस सुपरस्टार ने चौंकाने वाला दावा किया कि उन्हें रोमन के खिलाफ दुश्मनी से नुकसान हुआ हुआ। यह रेसलर एलए नाइट (LA Knight) हैं जिन्हें रेंस और उनके फैक्शन के साथ फिउड करने का मौका मिल चुका है। देखा जाए तो एलए मौजूदा समय में WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं। नाइट फिलहाल मिड कार्ड डिवीजन का हिस्सा हैं। इसके बावजूद उन्हें दर्शकों से किसी मेन इवेंट स्टार की तरह रिएक्शन मिलता है।
एलए नाइट ने SHAK Wrestling को दिए इंटरव्यू में यह बात मानी कि रोमन रेंस और द ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी ने उन्हें WWE में पीछे ढकेल दिया था। नाइट ने यह भी कहा कि इस फिउड के जरिए WWE में उनका कद भी बढ़ा था। WWE के मौजूदा यूएस चैंपियन एलए नाइट ने इस बारे में बात करते हुए कहा,
"इस फिउड ने मेरे लिए काफी कुछ किया। यह मुझे कई अलग दिशाओं में लेकर गई। इसने कंपनी में मेरा कद बढ़ाने में मदद की। मुझे लगता है कि इसने मुझे थोड़ा पीछे भी ढकेल दिया जहां से मुझे खुद को एक बार फिर बिल्ड करना पड़ा, पिछले साल सर्दी और वसंत मौसम में। मुझे लगता है कि यह इस चीज पर निर्भर करता है कि चीजें कैसे प्लान की गई। आखिरकार Crown Jewel अच्छा रहा था।"
एलए नाइट का WWE में रोमन रेंस और ब्लडलाइन के साथ फिउड कब देखने को मिला था?
एलए नाइट का WWE में रोमन रेंस और ब्लडलाइन के साथ फिउड रोड टू Crown Jewel के दौरान देखने को मिला था। उस वक्त नाइट को WWE द्वारा जबरदस्त तरीके से चीयर किया जा रहा था और कई लोग मेगास्टार द्वारा रोमन की बादशाहत का अंत होते हुए भी देखना चाहते थे। बता दें, रेंस ने Crown Jewel में एलए नाइट के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी। यह मुकाबला 20 मिनट लंबा चला था और नाइट ने ट्राइबल चीफ को कड़ी टक्कर दी थी। अंत में, रोमन रेंस ने मेगास्टार को स्पीयर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था।