WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर इस समय भारत में तीन दिन के दौरे पर आई हुई हैं। उनके ये टूर 16 नवंबर को खत्म होगा। अपने टूर के शुरूआती दो दिन 'द क्वीन' मुंबई में थीं। इसके बाद वो अब बैंगलोर पहुंच चुकी हैं, जहां पर वो फैंस से मुलाकात करेंगी।Such a pleasure meeting u Charlotte. You truly are a queen ❤️. Charlotte already dancing on a street dancer song https://t.co/cREgl9saBf— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 15, 2019अपने टूर के शुरूआती दौर में वो भारत के पैरालंपिक्स एथलीट्स से मिली थीं। इसके बाद वो बॉलीवुड के स्टार वरुण धवन से मिली। इस दौरान उन्होंने वरुण की आने वाली मूवी स्ट्रीट डांसर 3D के गाने पर डांस भी किया।वरुण ने उनके साथ डांस के इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किया था।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने सीएम पंक के रेसलिंग करियर में काफी मदद कीThank you for today! I would not call that dancing but I tried 😉 see you at mania 🤟🏻 https://t.co/tHZ4iKuDBX— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) November 15, 2019वरुण धवन के वीडियो शेयर करने के बाद 'द क्वीन' ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि वो इसे डांस नहीं कहतीं, लेकिन उन्होंने कोशिश की। उन्होंने वरुण धवन को रेसलमेनिया में आने का इन्विटेशन भी दिया। गौरतलब है कि वरुण धवन WWE के बहुत बड़े फैन हैं और वो इससे पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन से भी मिल चुके हैं, जब वो भारत में आए थे। कुछ साल पहले दिल्ली में हुए WWE लाइव इवेंट में भी वरुण नजर आए थे।ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या वरुण धवन आगामी रेसलमेनिया में WWE में नज़र आते हैं क्योंकि उनके शो में जाने का भारतीय फैंस को ख़ासा इंतज़ार हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं