WWE Raw में The Rock द्वारा Cody Rhodes पर किए जानलेवा हमले को लेकर बड़े बॉलीवुड एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, ममा रोड्स को दिया खास संदेश

WWE सुपरस्टार्स द रॉक और कोडी रोड्स
WWE सुपरस्टार्स द रॉक और कोडी रोड्स

The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर हमला करके काफी सुर्खियां बटोरी थी। रॉक ने इस चीज़ के जरिए बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन (Varun Dhawan) का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है। बता दें, रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 Night 1 में टैग टीम मैच के जरिए पीपल्स चैंपियन की इन-रिंग कम्पटीशन में वापसी होने जा रही है।

द ग्रेट वन ने इससे पहले WWE में अपना आखिरी मैच WrestleMania 32 में लड़ा था जहां उन्होंने 6 सेकेंड में एरिक रोवन को हराया था। वरूण धवन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर द रॉक के एक हालिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ममा रोड्स को खास संदेश दिया। बता दें, रॉक पिछले काफी समय से ममा रोड्स का जिक्र करके कोडी रोड्स पर तंज कसते हुए आ रहे हैं। वहीं, वरूण ने पीपल्स चैंपियन द्वारा अमेरिकन नाईटमेयर पर किए हमले वाले इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा,

"हे भगवान, Raw में अपने बेटे पर हुए हमले को देखकर ममा रोड्स काफी नाखुश होंगी।"

डी-लो ब्राउन ने कोडी रोड्स के WWE में टॉप सुपरस्टार बनने को लेकर दिया बड़ा बयान

कोडी रोड्स शायद WrestleMania 40 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को हरा सकते हैं। देखा जाए तो कोडी इस बड़ी जीत के साथ ही खुद को टॉप गाय के रूप में स्थापित कर लेंगे। हालांकि, डी-लो ब्राउन की इस बारे में कुछ और ही राय है। ब्राउन की माने तो रोड्स में WWE में अगला बड़ा स्टार बनने की क्षमता मौजूद नहीं है।

डी-लो ब्राउन ने कहा,

"वो द गाय बनने जा रहे हैं क्योंकि वो लोग ऐसा चाहते हैं। मैं कोडी को देखता हूं, मेरा उनका अपमान करने का कोई इरादा नहीं है। मुझे उनमें टॉप गाय नहीं दिखा। उन्होंने कोडी के AEW छोड़कर WWE में आने के बाद उन्हें टॉप-टायर गाय बनाया है, स्टोरी के हिसाब से वो द गाय हैं।"

अगर पिछले साल WrestleMania में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्लडलाइन का दखल नहीं होता तो कोडी रोड्स उस वक्त ही चैंपियन बन जाते। अगर कोडी को इस बार दखल होने से रोकना है तो उन्हें WrestleMania XL Night 1 में सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर रोमन रेंस & द रॉक को हराना होगा

Quick Links